उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद सलाउद्दीन एवं हाजी शमीमउर्रहमान, सचिव नय्यर इकबाल, संयुक्त सचिव अब्दुल मालिक काे नियुक्त किया गया है.
काेषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इजहारूल हक अंसारी काे नामित किया गया है. 15 सदस्यीय कार्यकारिणी में शकील गद्दी, हाजी अफरोज आलम, जफर आलम, हाजी आबिद हुसैन, मोहम्मद शमीम उर्फ डडू भाई, अब्दुल जब्बार अंसारी, मकसूद आलम, सैय्यद अनवारूल हक मोहम्मद फकरुद्दीन, मोहम्मद इनायत काे शामिल किया गया. इस अवसर पर जलसे में मोहम्मद शफी आलम मिस्टर भाई हाफिज असरार आलम, मोतीउल्लाह हबीबी, मदरसा फैजुल उलूम के उपमुफ्ती मौलाना सलाउद्दीन निजामी के अलावा काफी लाेग माैजूद थे.