गरमी फुल, बिजली और पानी गुल
सूर्यदेव के प्रकोप से धरती तप रही है. जमशेदपुर में रविवार को तापमान रिकॉर्ड स्तर पर 45 डिग्री के पार चला गया है. लोग गर्मी से परेशान है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नौ-नौ घंटे बिजली का गुल होना तो लोगों का जीना हराम कर दिया है. बिजली नहीं रहने के कारण फ्रिज, एसी व […]
सूर्यदेव के प्रकोप से धरती तप रही है. जमशेदपुर में रविवार को तापमान रिकॉर्ड स्तर पर 45 डिग्री के पार चला गया है.
लोग गर्मी से परेशान है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नौ-नौ घंटे बिजली का गुल होना तो लोगों का जीना हराम कर दिया है. बिजली नहीं रहने के कारण फ्रिज, एसी व कूलर बेकार साबित हो रहे हंै. मारे गरमी के खाने की इच्छा खत्म हो गयी है. ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं कई क्षेत्रों में तो पीने के पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. सुबह चार बजे से पानी के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है. गरमी में इन्हीं परेशानियों पर पेश है प्रभात खबर की एक रिपोर्ट
45.5 डिग्री की रिकॉर्ड गर्मी से जमशेदपुर पस्त
जमशेदपुरः रविवार को शहर का तापमान बढ़कर 45.5 डिग्री सेल्सियस हो गया जो साल 2012 के सर्वाधिक तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. साल के सबसे गरम दिन रविवार ने शहर वासियों को पस्त कर दिया. दोपहर में सड़कें वीरान हो गयी और दूर-दूर तर सन्नाटा पसरा रहा. घरों में पंखे और कूलर तक तापमान को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे. तापमान के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी की दोहरी मार से लोगों को भारी परेशानी हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर बारिश की संभावना है जिससे लोगों को फौरी राहत तो मिल जायेगी. लेकिन तापमान का मिजाज फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा.
गैर टिस्को क्षेत्र में 9 घंटे बिजली गुल, सवा लाख लोग रहे परेशान
जमशेदपुरः ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी के कारण गैर टिस्को क्षेत्र में करीब नौ घंटे तक बिजली गुल रही. सवा लाख उपभोक्ता नौ घंटे तक परेशान रहे. घरों में मोटर नहीं चले. कई घरों के लोग बूंद-बंूद पानी को तरस गये. आज इस साल का सबसे गर्म दिन (तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस) भी था. भारी उमस व चिपचिपी गरमी से लोगों को तीन बजे बाद राहत मिली. हालांकि कुछ देर बाद पुन: बिजली चली गयी थी. बाद में फिर बिजली आयी.