केयू: परीक्षा विभाग की तैयारी, अब मोबाइल पर मिलेंगे प्राप्तांक

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा का प्राप्तांक जानने के लिए छात्र-छात्राओं को क्रॉस लिस्ट या मार्क्सशीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. न ही विषयवार प्राप्तांक जानने के लिए किसी नंबर पर मैसेज करना होगा. बल्कि, रिजल्ट जारी होते ही विषयवार प्राप्तांक उनके मोबाइल पर उपलब्ध होगा. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में इसकी व्यवस्था की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 8:10 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा का प्राप्तांक जानने के लिए छात्र-छात्राओं को क्रॉस लिस्ट या मार्क्सशीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. न ही विषयवार प्राप्तांक जानने के लिए किसी नंबर पर मैसेज करना होगा. बल्कि, रिजल्ट जारी होते ही विषयवार प्राप्तांक उनके मोबाइल पर उपलब्ध होगा. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में इसकी व्यवस्था की जा रही है.
विश्वविद्यालय में पंजीकृत होगा मोबाइल नंबर
छात्रों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालय में उनके मोबाइल नंबर पंजीकृत किये जायेंगे. परीक्षा फार्म भरने के समय छात्रों को उसमें अपना मोबाइल दर्ज करेंगे. इस तरह हर छात्र-छात्राओं का नंबर विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध होगा. परीक्षा की प्रक्रिया व संचालन के दौरान ही मोबाइल नंबर को संबंधित छात्र के रौल नंबर के साथ जोड़ दिया जायेगा. इस तरह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर भी स्वत: पोस्ट हो जायेगा. फिर वेबसाइट पर भी विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
छात्र-छात्राओं के ई-मेल पर भी होंगे मार्क्स
विश्वविद्यालय में यह सुविधा जल्द शुरू की जायेगी. इस पर काम चल रहा है. इसमें संभवत: तीन-चार महीने का समय लगेगा. उसके बाद रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के ई-मेल पर भी यह उपलब्ध होगा.
डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, केयू

Next Article

Exit mobile version