आइआइटी का छात्र झील में डूबा

मुजफ्फरपुर: अपने जिले के लिए दुखद खबर है. रसूलपुर जिलानी के रहनेवाले आइआइटी छात्र सौरभ कुमार पांडेय की डूबने से मौत हो गयी है. वो अपने दोस्तों के साथ मेघालय के टूर पर गया था. वहीं पर झील के किनारे फोटो खिंचवाने के दौरान यह घटना हुई. सौरभ के पिता अधिवक्ता हैं. उसका शव पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 8:31 AM
मुजफ्फरपुर: अपने जिले के लिए दुखद खबर है. रसूलपुर जिलानी के रहनेवाले आइआइटी छात्र सौरभ कुमार पांडेय की डूबने से मौत हो गयी है. वो अपने दोस्तों के साथ मेघालय के टूर पर गया था. वहीं पर झील के किनारे फोटो खिंचवाने के दौरान यह घटना हुई. सौरभ के पिता अधिवक्ता हैं. उसका शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर लाया जायेगा.
बताया जाता है कि सौरभ गुवाहाटी आइआइटी में फाइनल इयर की परीक्षा दे चुका था. इसके बाद वो अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मेघालय गया था. वहीं पर ये वारदात हुई. साथी झील से निकालने के बाद उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद सौरभ का शव उसके हॉस्टल लाया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गयी.
सौरभ की बहन प्रिया पांडे ने बताया कि गुवाहटी के आइआइटी में सौरभ फाइनल इयर का स्टूडेंट था. उसकी पढ़ाई समाप्त हो गयी थी. उसका कैंपस सलेक्शन भी हो चुका था. शाम 4.30 बजे उसके कॉलेज के वॉर्डेन ने उसके पिता के मोबाइल पर फोन करके मौत की सूचना आइआइटी का छात्र दी. उसने बताया कि कॉलेज समाप्त होने के बाद वह अपने कॉलेज के 65 छात्रों के साथ मेद्यालय में पिकनिक मनाने गया था. पिकनिक के दौरान ग्रुप के सभी लड़के अलग अलग ग्रुप बना फोटो खिचवा रहे थे. सौरभ भी एक झील के समीप फोटो खिचवा रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह झील में जा गिरा.

Next Article

Exit mobile version