22 को चुने जायेंगे चुनाव पदाधिकारी
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में रिक्त दो पदों पर उपचुनाव के लिए 22 अप्रैल को चुनाव पदाधिकारी का चुनाव किया जायेगा. उप श्रमायुक्त ने शनिवार को उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनने की सहमति प्रदान कर दी. टाटा वर्कर्स यूनियन के टीएमएच व फ्यूल मैनेजमेंट के रिक्त दो पदों पर उपचुनाव होना है. कमेटी मीटिंग […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में रिक्त दो पदों पर उपचुनाव के लिए 22 अप्रैल को चुनाव पदाधिकारी का चुनाव किया जायेगा. उप श्रमायुक्त ने शनिवार को उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनने की सहमति प्रदान कर दी. टाटा वर्कर्स यूनियन के टीएमएच व फ्यूल मैनेजमेंट के रिक्त दो पदों पर उपचुनाव होना है.
कमेटी मीटिंग में उपचुनाव के लिए सहमति मिलने के बाद शनिवार को यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी और महामंत्री बीके डिंडा सीतारामडेरा जाकर डीएलसी से मिले. उप श्रमायुक्त ने पर्यवेक्षक बनने के लिए यूनियन नेतृत्व को अपनी सहमति दे दी है.
विपक्ष देगा प्रत्याशी
जमशेदपुर : उपचुनाव के लिए सत्ता पक्ष ने चुनाव पदाधिकारी और चुनाव संचालन समिति बनाने का काम शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ विपक्ष भी चुनाव पदाधिकारी और चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को खड़ा करने की तैयारी कर रहा है.
फ्यूल मैनेजमेंट के मुनेश्वर पांडेय और टीएमएच के आनंद मुखी के इएसएस लेने से यूनियन के दो कमेटी सदस्यों का पद खाली हो गया. संविधान संशोधन के अनुसार यदि कोई कर्मचारी कंपनी से सेवानिवृत्त या ईएसएस ले लेते हैं तो एक महीने के अंदर कमेटी सदस्य के पद पर मध्यावधि चुनाव कराने का प्रावधान है. यूनियन नेतृत्व ने दोनों कमेटी सदस्यों के पदों पर चुनाव कराने की प्रक्रिया के लिए पांच अप्रैल को पहली कमेटी मीटिंग बुलायी और 11 अप्रैल को कमेटी मीटिंग में पिछले बैठक की पुष्टि की गयी.