20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में लू से अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत, जमशेदपुर दूसरा सबसे गर्म शहर

नयी दिल्ली/जमशेदपुर : देश के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को पारा और ऊपर चढ़ गया. जमशेदपुर में सुंदरगढ़ (ओड़िशा) के बाद मौसम का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. सुंदरगढ़ में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं लौहनगरी में पारा 45.1 डिग्री को पार कर गया. जमशेदपुर में पिछले छह वर्षों में यह सबसे […]

नयी दिल्ली/जमशेदपुर : देश के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को पारा और ऊपर चढ़ गया. जमशेदपुर में सुंदरगढ़ (ओड़िशा) के बाद मौसम का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. सुंदरगढ़ में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं लौहनगरी में पारा 45.1 डिग्री को पार कर गया. जमशेदपुर में पिछले छह वर्षों में यह सबसे गर्म दिन रहा.
शहर की सड़कें दिन में पूरी तरह सूनसान नजर आयी. अधिकतम तापमान सामान्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. चाईबासा में भी पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हाटगम्हरिया प्रखंड के छोटा नुरदा निवासी सह नूरदा पंचायत के उप मुखिया मरतम पिगुवा (45) की लू लगने से मौत हो गयी.
इस बीच, देश के कई इलाके लू की चपेट में रहे. इससे अब तक देशभर में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पश्चिमोत्तर भारत को पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले तीन से चार दिनों में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, लेकिन मध्य भारत और देश के अन्य हिस्सों में गर्मी बनी रहेगी. उत्तरी पाकिस्तान और इससे लगे इलाकों के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
महाराष्ट्र में उद्योगों को दिये जानेवाले पानी में कटौती : पानी की भारी किल्लत को देखते हुए सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को पानी में 10 और शराब बनानेवाली इकाइयों को पानी में 20 फीसदी की कटौती की गयी है. इससे पहले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जलापूर्ति रोकने की मांग की थी. एक अधिकारी ने कहा कि यह कटौती पंद्रह दिनों के लिए होगी. हम 30 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें