25 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य, मंडलों काे मिला जिम्मा
महानगर भाजपा ने साकची जैन भवन में बनायी रणनीति जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले से अौर पूरे कोल्हान से 25 हजार भाजपा कार्यकर्ताअों को जुटाने का लक्ष्य तय किया गया. साकची जैन भवन में हुई महानगर भाजपा की बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार-विमर्श किया गया तथा […]
महानगर भाजपा ने साकची जैन भवन में बनायी रणनीति
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले से अौर पूरे कोल्हान से 25 हजार भाजपा कार्यकर्ताअों को जुटाने का लक्ष्य तय किया गया. साकची जैन भवन में हुई महानगर भाजपा की बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार-विमर्श किया गया तथा मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सभी मंडलों में बैठक की जायेगी.
बैठक को सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने भी संबोधित किया. बैठक में विनोद सिंह, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार शुक्ल, महेश चंद्र शर्मा, हरेंद्र पांडेय, कल्याणी शरण, दीपक निषाद, योगेश मल्होत्रा, रमेश हांसदा, अनिल सिंह, विकास सिंह, दिनेश साव, कमल किशोर, अप्पा राव, प्रदीप महतो, जोगिंदर जोगी, अनिल मोदी, राजपति देवी,रतन महतो समेत अन्य पदाधिकारीमौजूद थे.
हर पंचायत को मिलेंगे 20 लाख रुपये: सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जमशेदपुर में कार्यक्रम होना गौरव की बात है अौर इसे सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा को सूट-बूट की सरकार कहती है, लेकिन भाजपा ने पहली बार कृषि आधारित बजट दिया है. 20 लाख रुपये हर साल हर पंचायत को मिलेंगे. भाजपा सरकार सही अर्थों में समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम कर रही है.
कार्यक्रम सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी : काले
भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताअों के लिए सम्मान की बात है कि दो साल में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी का जिम्मेदारी है. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को बूथ स्तर पर ले जाकर पहुंचाने अौर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया.