10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकाउंट पर विवाद, हंगामा

डेढ़ घंटे तक चली ऑफिस बियररों की बैठक में नया एकाउंट खोलने पर सहमति नहीं बन सकी. जमशेदपुर : सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की ऑफिस बियरर की बैठक में नया एकाउंट खोलने को लेकर हंगामा हुआ. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार और कोषाध्यक्ष प्रकाश […]

डेढ़ घंटे तक चली ऑफिस बियररों की बैठक में नया एकाउंट खोलने पर सहमति नहीं बन सकी.
जमशेदपुर : सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की ऑफिस बियरर की बैठक में नया एकाउंट खोलने को लेकर हंगामा हुआ. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार और कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं हुई. माहौल बिगड़ने की वजह से बैठक में एकाउंट पर सहमति नहीं बन सकी. बिना कोई निर्णय लिये ही बैठक समाप्त हो गयी. बैठक में न ही अध्यक्षता का प्रस्ताव आया न ही महामंत्री रजिस्टर लेकर बैठक में आये.
इधर, एकाउंट को लेकर महामंत्री और अध्यक्ष खेमे का अपना-अपना तर्क है.
अवैध तरीके से हुई पैसे की निकासी : महामंत्री
महामंत्री प्रकाश कुमार वर्तमान एकाउंट में अवैध निकासी होने की बात कह कर नया एकाउंट खोलने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऑफिस बियरर की पूर्व की बैठक में सभी 22 ऑफिस बियररों ने नया एकाउंट खोलने पर सहमति दी थी. इसके बावजूद नया एकाउंट नहीं खोला जा रहा है. पैसा रहते यूनियन ऑफिस के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. एकाउंट से अवैध तरीके से पैसे की निकासी हुई है. वे उस एकाउंट में हाथ नहीं देंगे.
दायित्व निभाने से रोका जा रहा है : कोषाध्यक्ष
कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा का कहना कि यूनियन के एकाउंट में 10 से 11 लाख रुपया है. जिस तिथि से उन्होंने पदभार लिया है. उस तिथि से लेखा- जोखा की जिम्मेवारी उनकी है. कोषाध्यक्ष को उनका दायित्व निभाने से रोका जा रहा है. पिछली बैठक में एकाउंट को लेकर कानूनी सहायता लेने की बात हुई थी, लेकिन महामंत्री कंपनी के वकील से सलाह नहीं ले रहे हैं.
महामंत्री ने बैठक में गलत जानकारी दी कि यूनियन का पैसा यूनियन के एकाउंट में जमा नहीं हो रहा. जांच के दौरान पता चला कि पैसा यूनियन के कोष में ही जमा हो रहा है. चालू खाते में पैसा छोड़ा नहीं जा सकता है. कोई भी व्यक्ति निजी पैसा फिक्स करना चाहता है. नया खाता खोलना न्यायसंगत नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें