18 दिनों तक और रहेगी बिजली की समस्या
जमशेदपुर : बागबेड़ा व आसपास के इलाकों में 18 दिन अौर बाधित विद्युत आपूर्ति होगी. विभाग के पदाधिकारी के मुताबिक बागबेड़ा क्षेत्र के लिए करनडीह पावर सब स्टेशन से अलग व नया बागबेड़ा फीडर का काम चल रहा है. करनडीह से बागबेड़ा घाघीडीह जेल के पीछे तक 70 से ज्यादा पोल गाड़े जा रहे हैं. […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा व आसपास के इलाकों में 18 दिन अौर बाधित विद्युत आपूर्ति होगी. विभाग के पदाधिकारी के मुताबिक बागबेड़ा क्षेत्र के लिए करनडीह पावर सब स्टेशन से अलग व नया बागबेड़ा फीडर का काम चल रहा है. करनडीह से बागबेड़ा घाघीडीह जेल के पीछे तक 70 से ज्यादा पोल गाड़े जा रहे हैं. वर्तमान तक डिकोस्टा फीडर (जुगसलाई) से बागबेड़ा क्षेत्र को बिजली मिल रही है. जिससे कहीं भी गड़बड़ी होने से बागबेड़ा की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो जाती है.