इमरजेंसी वार्ड से हटाये गये मरीज

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री के दौरे के क्रम में एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छह बेड को रिजर्व कर दिया गया है. स्थल को घेर कर रखा गया है जहां किसी भी मरीज को वहां नहीं रखा जा रहा. इमरजेंसी में भर्ती गंभीर मरीजों को छोड़कर अन्य को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 8:39 AM
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री के दौरे के क्रम में एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छह बेड को रिजर्व कर दिया गया है. स्थल को घेर कर रखा गया है जहां किसी भी मरीज को वहां नहीं रखा जा रहा. इमरजेंसी में भर्ती गंभीर मरीजों को छोड़कर अन्य को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल में आपातस्थिति के लिए दवा व अन्य उपकरणों की सूची बनायी गयी है
.
मॉड्यूलर ओटी चालू करने की तैयारी. पीएम के कार्यक्रम को लेकर एमजीएम अस्पताल में बना मॉड्यूलर ओटी को चालू किया गया है. अधीक्षक डॉक्टर विजय शंकर दास ने बताया कि मॉडलर ओटी के लिए उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है जो बाकी है उसको भी उपलब्ध कराया जा रहा है.