टाटा स्टील ने 190 निवेशकों से किया संपर्क
यूरोप बिजनेस : बिमलेंद्र झा बने यूके के सीइओ, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एडवाइजर जमशेदपुर : गत सप्ताह टाटा स्टील यूरोप के एडवाइजरों ने टाटा स्टील के यूके संचालनों में दिलचस्पी रखने वाले विश्व के 190 संभावित वित्तीय व औद्योगिक निवेशकों से संपर्क किया है. इस बारे में विस्तृत जानकारी इस सप्ताह मिल सकती है. इसके […]
यूरोप बिजनेस : बिमलेंद्र झा बने यूके के सीइओ, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एडवाइजर
जमशेदपुर : गत सप्ताह टाटा स्टील यूरोप के एडवाइजरों ने टाटा स्टील के यूके संचालनों में दिलचस्पी रखने वाले विश्व के 190 संभावित वित्तीय व औद्योगिक निवेशकों से संपर्क किया है. इस बारे में विस्तृत जानकारी इस सप्ताह मिल सकती है. इसके बाद बिक्री की प्रक्रिया गोपनीय चरण में प्रवेश कर जायेगी.
उधर, टाटा स्टील यूरोप ने अपने यूके (ब्रिटेन) संचालनों के लीडरशिप में परिवर्तन करते हुए बिमलेंद्र झा को चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया है. श्री झा एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर, टाटा स्टील यूरोप होने के साथ-साथ टाटा स्टील के लांग प्रोडक्ट्स यूरोप बिजनेस के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन भी हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी डाइवेस्टमेंट (अनावरण) प्रक्रिया के सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के बाद दी गयी है, जिसके कारण 11 अप्रैल को ग्रेबुल कैपिटल के साथ खरीद व बिक्री के समझौते पर हस्ताक्षर हो पाया था. श्री झा टाटा स्टील यूरोप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हांस फिशर को रिपोर्ट करेंगे. ऑपरेशंस, प्रोक्योरमेंट, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्सेज और कॉमर्शियल समेत समूचे फंक्शन में उन्हें अधिकारियों की एक टीम सहयोग करेगी.
अतिरिक्त एडवाइजर नियुक्त : वैश्विक बिक्री प्रक्रिया में सहयोग और इसके उचित प्रबंधन के लिए टाटा स्टील यूरोप ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को एक अतिरिक्त एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया है.
इस घोषणा से टाटा स्टील यूरोप अब टाटा स्टील यूके के समक्ष महत्वपूर्ण कार्यभारों पर पूर्ण फोकस को सुनिश्चित कर पायेगी. बिमलेंद्र झा के लॉन्ग प्रोडक्ट्स यूरोप की डाइवेस्टमेंट प्रक्रिया का सफल अनुभव हमारे लिए अमूल्य होगा, क्योंकि टाटा स्टील यूरोप, यूके में अपने संचालनों के लिए रणनीतिक विकल्पों की तलाश कर रही है. यूके बिजनेस के बड़े संचालन अनुभव के साथ उन्हें एक टीम का सहयोग मिलेगा. सभी प्रमुख स्टैकहोल्डर्स जैसे कर्मचारी, कस्टमर और सप्लायर को अधिक स्पष्टता देने में समयबद्ध तरीके से भी विश्वसनीय विकल्पों की तलाश करना नयी टीम के लिए महत्वपूर्ण है.
कौशिक चटर्जी, ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, टाटा स्टील लिमिटेड
‘ब्रिटेन के कारोबार बिक्री में अनिश्चितता’
नयी दिल्ली : टाटा स्टील समूह के ब्रिटेन के कारोबार की बिक्री को लेकर अनिश्चितता के कारण कंपनी पर ऋण का भार हल्का होने की संभावना में देरी हो सकती है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि टाटा स्टील के ब्रिटेन का कारोबार ग्रेबुल कैपिटल एलएलपी को बेचने की योजना से समूह का नकदी खर्च घटाने में मदद मिलेगी. यह कंपनी की वित्तीय स्थिति की दृष्टि से अच्छा है. हालांकि, एजेंसी ने आशंका जताई कि ब्रिटेन के कारोबार को बेचने से जुड़ी अनिश्चितता के कारण कंपनी के ऋण की स्थिति में सुधार में देरी हो सकती है.