चलती ट्रेन में सेल्फी लेंगे, तो जायेंगे जेल
हादसाें को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ-जीआरपी को दिये निर्देश जमशेदपुर : चलती ट्रेन में सफर के दौरान सुंदर दृश्य और नदी-पहाड़ के साथ सेल्फी लेते पकड़े जाने पर यात्री को फाइन देना होगा. फाइन नहीं देने पर जेल जाना भी पड़ सकता है. चलती ट्रेन में होने वाले हादसे को कम करने के […]
हादसाें को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ-जीआरपी को दिये निर्देश
जमशेदपुर : चलती ट्रेन में सफर के दौरान सुंदर दृश्य और नदी-पहाड़ के साथ सेल्फी लेते पकड़े जाने पर यात्री को फाइन देना होगा. फाइन नहीं देने पर जेल जाना भी पड़ सकता है.
चलती ट्रेन में होने वाले हादसे को कम करने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है. हालांकि बोर्ड का लिखित आदेश अब तक चक्रधरपुर रेल मंडल में नहीं आया है. लेकिन विभाग ने इसकी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस आदेश में आरपीएफ व जीआरपी के ट्रेन गश्ती पार्टी को भी सेल्फी लेने वाले यात्रियों पर कार्रवाई करने का को कहा गया है.
आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सफर के दौरान सुंदर दृश्य दिखाई देने के साथ ही युवा ट्रेन के गेट पर आकर सेल्फी लेते हैं और इस दौरान हादसे का शिकार बन जाते हैं. जवानों को ऐसा नहीं करने को लेकर यात्रियों को हिदायत भी देने की बात कही गयी है.