कोल्हान. 3200 मीटर तुरंत बदलने के आदेश
जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हानभर में बंद पड़े 3200 बिजली मीटर को तुरत बदलने का आदेश विद्युत जीएम एसके सिंह ने दिया है. इसमें सर्वाधिक 2000 बिजली मीटर जमशेदपुर सर्किल के है, जबकि घाटशिला अौर आदित्यपुर प्रमंडल में तीन-तीन सौ बिजली मीटर खराब है, इसी तरह चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला प्रमंडल में दो-दो बिजली […]
जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हानभर में बंद पड़े 3200 बिजली मीटर को तुरत बदलने का आदेश विद्युत जीएम एसके सिंह ने दिया है. इसमें सर्वाधिक 2000 बिजली मीटर जमशेदपुर सर्किल के है, जबकि घाटशिला अौर आदित्यपुर प्रमंडल में तीन-तीन सौ बिजली मीटर खराब है, इसी तरह चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला प्रमंडल में दो-दो बिजली मीटर जलने व अन्य डिफेक्ट के कारण पिछले एक माह से बंद पड़े हुए है. गौरतलब हो कि बंद मीटर से बिजली विभाग के राजस्व को प्रतिदिन के हिसाब से चूना लग रहा था.
मीटर रीडिंग करने अौर अन्य स्त्रोत से जानकारी मिलने पर बिजली जीएम ने खराब मीटर के स्थान पर इलेक्ट्रोनिक डिजीटल मीटर लगाने का आदेश दिया.
बोर्ड देगा मीटर, उपभोक्ता को कोई शुल्क नहीं लगेगा. पुराने मीटर के स्थान पर बिजली बोर्ड इलेक्ट्रोनिक डिजीटल मीटर उपलब्ध करायेंगा. उक्त मीटर का नियमानुसर मामूली किराया बिजली विभाग उपभोक्ता के मंथली बिजली बिल के साथ जोड़कर वसूल करेगा. उपभोक्ता को बिजली मीटर बदलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.