अर्धनिर्मित सीआरपीएफ कैंप में धमाका, पांच जिंदा बम बरामद
जमशेदपुर : जादूगोड़ा में बन रहे सीआरपीएफ कैंप में नक्सलियों ने बम विस्फोट किया. इस धमाके में बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें पांच जिंदा केन बम बरामद किये. नक्सलियों ने इन बमों में एक साथ धमाका कराने की कोशिश की थी. कुल […]
जमशेदपुर : जादूगोड़ा में बन रहे सीआरपीएफ कैंप में नक्सलियों ने बम विस्फोट किया. इस धमाके में बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें पांच जिंदा केन बम बरामद किये. नक्सलियों ने इन बमों में एक साथ धमाका कराने की कोशिश की थी. कुल 11 बम यहां लगाये गये थे.
धमाके से पहले नक्सलियों ने कई इलाकों में पोस्टर भी लगाये जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आने वाले हैं . अपने पोस्टर में नक्सलियों ने बढ़ते प्रदूषण को कारण बताते हुए टाटा और कई कंपनियों को बंद करने की मांग की है.
जो पांच जिंदा बम बरामद किये गये उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है. अभी भी पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है.सीआरपीएफ कैंप का काम अभी अधुरा है. यहां सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र बन रहा है अगर इसका निर्माण समय रहते पूरा हो गया तो यहां जवानों को प्रशिक्षित किया जायेगा.