11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खतियान के आधार पर बने स्थानीय नीति : मंच

आदित्यपुर: झारखंड में अंतिम सर्वे सेटलमेंट व खतियान को आधार मानकर ही स्थानीयता का मापदंड तय किया जाये. उक्त बातें जोसाई मार्डी ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आदिवासी-मूलवासी एकता मंच के बैनर तले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज राज्य के आदिवासी-मूलवासी प्रतिनिधि बेवस व लाचार होकर राजनीति कर रहे […]

आदित्यपुर: झारखंड में अंतिम सर्वे सेटलमेंट व खतियान को आधार मानकर ही स्थानीयता का मापदंड तय किया जाये. उक्त बातें जोसाई मार्डी ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आदिवासी-मूलवासी एकता मंच के बैनर तले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि आज राज्य के आदिवासी-मूलवासी प्रतिनिधि बेवस व लाचार होकर राजनीति कर रहे हैं. मंच सरकार की तानाशाही व आदिवासी-मूलवासी की लाचार राजनीति को उखाड़ फेंकने के लिए जनसभा के माध्यम से उलगुलान का बिगुल फूंका जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने वर्ष 1985 को स्थानीयता का कटऑफ डेट मानकर सरकार ने राज्य के 70 प्रतिशत आदिवासी व मूलवासी के अधिकार को छिन लिया है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पारित स्थानीय नीति को मंच खारिज करता है, क्योंकि सरकार ही असंवैधानिक है, क्योंकि मंत्रिपरिषद में अभी भी एक पद सरकार ने एक साल से अधिक समय से खाली रखा है एवं सरकार लगातार असंवैधानिक निर्णय ले रही है. जनसभा में लालटू महतो, सचिन महतो, जवाहर माहली, दुर्गाचरण हेम्ब्रम, नारायण महतो, इंद्र हेम्ब्रम, सागेन बेसरा, भीमसेन मुर्मू, राजेश मुर्मू, लक्ष्मण महतो, रवींद्र मंडल, डब्बा सोरेन, गुरुचरण मुखी, हरमोहन महतो, खिरोद सरदार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel