खुले में शौच करने से रोकेंगे स्वच्छता दूत

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत 86 बस्ती समेत जमशेदपुर के सभी शहरी (स्लम) बस्ती इलाके में खुले में शौच से मुक्ति के लिए नगर निकाय प्रशासन ने पहल की है. इसके लिए निकायों में स्वच्छता दूत को लगाया जायेगा. ये लोगों को खुले में शौच करने से रोकेंगे, साथ ही खुले में शौच करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 9:24 AM
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत 86 बस्ती समेत जमशेदपुर के सभी शहरी (स्लम) बस्ती इलाके में खुले में शौच से मुक्ति के लिए नगर निकाय प्रशासन ने पहल की है. इसके लिए निकायों में स्वच्छता दूत को लगाया जायेगा. ये लोगों को खुले में शौच करने से रोकेंगे, साथ ही खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों को देंगे.

सरकार जनजागरूकता फैलाने वाले स्वच्छता दूत को पांच हजार रुपये बतौर पुरस्कार देगी. इसमें 25 फीसदी राशि स्वच्छता दूत के चयन के साथ ट्रेनिंग करने पर देगी. शेष 50 फीसदी राशि उसके इलाके को शौच मुक्त हो जाने की स्थिति में देगी. शेष 25 फीसदी राशि कुछ महीनों के बाद भी शौच मुक्त बरकरार रहे, तब देगी.