जुगसलाई नप: शौचालय का पाइप नाला से जोड़ा
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन जुगसलाई नगरपालिका शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है. चूंकि शौचालय निर्माण की मॉनिटरिंग नगरपालिका प्रशासन को भी करनी है, लेकिन अनदेखी के कारण शौचालय को सिस्टम से बनाने के बजाय जैसे-तैसे बनाकर नगरपालिका प्रशासन से भुगतान ले लिया. इधर गुप्त सूचना के आधार पर नगरपालिका प्रशासन […]
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन जुगसलाई नगरपालिका शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है. चूंकि शौचालय निर्माण की मॉनिटरिंग नगरपालिका प्रशासन को भी करनी है, लेकिन अनदेखी के कारण शौचालय को सिस्टम से बनाने के बजाय जैसे-तैसे बनाकर नगरपालिका प्रशासन से भुगतान ले लिया.
इधर गुप्त सूचना के आधार पर नगरपालिका प्रशासन शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की जांच की. इस दौरान एक-एक करके 15 मामलों की पोल खुल गयी. जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने ऐसे 15 लाभुक को नोटिस जारी किया है, उनसे नियम विरुद्ध कार्य करने, शौचालय निर्माण में नियम की अनदेखी करने पर लिखित जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन ने सीधी कार्रवाई करेगा.
जुगसलाई नगरपालिका में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में कोताही बरती गयी है. शौचालय के पाइप को गड्ढे के बजाय सीधे मुहल्ले के नाले में डाल दिया गया है. ऐसे 15 लोगों को नोटिस जारी किया गया है.
– सुरेंद्र प्रसाद, विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नगरपालिका.