पिछले बुधवार को रांची स्थित राजभवन में संपन्न कुलपतियों की बैठक में इस पर चर्चा हुई. बैठक में राजभवन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि बायोमीट्रिक अटेंडेंस को लेकर किसी तरह की छूट नहीं दी जायेगी. इसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय में यह व्यवस्था लागू करने के लिए एक बार फिर से तैयारी शुरू की जा रही है.
कॉलेजों को जल्द निर्देश : विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इस संबंध में जल्द ही कॉलेजों को निर्देश दिया जायेगा. लगभग सभी कॉलेज में बायोमीट्रिक मशीनों को ठीक कर लिया गया है. कुछेक कॉलेज में मशीन ठीक नहीं है, तो उन्हें जल्द ही ठीक कराने का निर्देश दिया जायेगा.
बैठक में हुई चर्चा : राजभवन में संपन्न बैठक में बायोमीट्रिक अटेंडेंस के मसले पर चर्चा हुई. विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व अधिकारियों द्वारा हाल में शिक्षकों द्वारा इस संबंध में राजभवन में भी रिप्रजेंटेशन दिये जाने की बात कही गयी. साथ ही इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया. इसके बाद राजभवन की ओर से स्पष्ट किया गया कि बायोमीट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाना है.