सुविधा ट्रेनों में भी सांसद-विधायकों को छूट
जमशेदपुर. भारतीय रेल द्वारा चलायी जाने वाली स्पेशल और सुविधा ट्रेनों में सांसद और विधायक को टिकट लेने के बदले कोई पैसा नहीं देना होगा. इन ट्रेनों में भी सांसद-विधायक कूपन देकर आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालय को अादेश जारी किया है. हालांकि इस आदेश […]
जमशेदपुर. भारतीय रेल द्वारा चलायी जाने वाली स्पेशल और सुविधा ट्रेनों में सांसद और विधायक को टिकट लेने के बदले कोई पैसा नहीं देना होगा.
इन ट्रेनों में भी सांसद-विधायक कूपन देकर आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालय को अादेश जारी किया है. हालांकि इस आदेश को अब तक लागू नहीं किया गया है. दपू रेलवे के एक वरीय अधिकारी के अनुसार जल्द ही इसे लागू कर दिया जायेगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आदेश जारी किया था कि किसी भी स्पेशल व सुविधा ट्रेन में किसी को भी कोई छूट नहीं दी जायेगी. सांसद-विधायक के पास और कूपन भी मान्य नहीं होंगे. फिर से रेलवे ने सांसद-विधायक के लिए यात्रा करने को लेकर आदेश दिया है.