22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा पावर : कुलिंग टावरों की बढ़ेगी क्षमता, वेस्ट वाटर का हो सकेगा उपयोग, संयंत्र में लगा वाटर सॉफ्टनर एक्सचेंज

जमशेदपुर : टाटा पावर ने जोजोबेड़ा संयंत्र की वेस्ट वाटर रिकवरी सिस्टम का प्रदर्शन सुधारने के लिए 15 एम 3 क्षमता (प्रति घंटा) का सॉफ्टनर एक्सचेंजर लगाया है. गुरुवार को सॉफ्टनर एक्सचेंज का उद्घाटन जोजोबेड़ा कंपनी के प्रमुख वीवी नामजोशी ने फीता काट कर किया. परिचालन में सुधार होने के साथ ही संयंत्र की मरम्मत […]

जमशेदपुर : टाटा पावर ने जोजोबेड़ा संयंत्र की वेस्ट वाटर रिकवरी सिस्टम का प्रदर्शन सुधारने के लिए 15 एम 3 क्षमता (प्रति घंटा) का सॉफ्टनर एक्सचेंजर लगाया है. गुरुवार को सॉफ्टनर एक्सचेंज का उद्घाटन जोजोबेड़ा कंपनी के प्रमुख वीवी नामजोशी ने फीता काट कर किया. परिचालन में सुधार होने के साथ ही संयंत्र की मरम्मत और रख-रखाव की लागत भी घटेगी. इस आधुनिक पीएलसी आधारित ऑटोमेटेड सिस्टम को लगाने के बाद पावर हाउस 6 अब कुलिंग टावर ब्लो डाउन वेस्ट वाटर को रिकवर करने और उसे दोबारा ताजे कच्चे पानी के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.

जोजोबेड़ा कंपनी के प्रमुख वीवी नामजोशी ने कहा कि तेजी से घटते जल संसाधनों और बढ़ती मांग के कारण महत्वपूर्ण हो गया है कि हम जल संरक्षण पर ध्यान दें. इससे प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण में मदद मिलेगी और आगामी पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा. टाटा पावर बिजली संयंत्रों के उपयोग को दक्ष उपयोग को हमेशा प्राथमिकता देती रही है. उन्होंने कहा कि जल संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यावहारिक कदम उठाने में टाटा पावर हमेशा ही सबसे आगे रही है.

टाटा पावर पर्यावरणनुकूल परिचालनों को आगे भी प्रोत्साहित करती रहेगी. सॉफ्टनर एक्सचेंज लगाने का उदे्श्य संयंत्र के कूलिंग टावरों को अच्छी स्थिति में बनाये रखना है. जिससे नियमित तौर पर इससे बाहर निकलने वाला पानी साफ हो और उसे फेंकने के बजाय अन्य कार्यों में उपयोग किया जा सके. इस सिस्टम में कई फिल्टर होते हैं, जैसे प्रेस सैंड फिल्टर, कार्बन फिल्टर, अल्ट्रा फिल्ट्रेशन यूनिट्स और रिवर्स ओस्मोसिस यूनिट्स. इसके अतिरिक्त अन्य रसायनों दूर करने के लिए भी कई फिल्टर लगे होते हैं. इस इंस्टॉलेशन से फिल्टरों में होने वाली चॉकिंग से बचने से मदद मिलेगी. जिससे न सिर्फ संयंत्र का जीवनकाल बढ़ेगा बल्कि यह ट्रीटमेंट सिस्टम को भी स्वस्थ स्थिति में रखेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel