कल चुनी जायेगी चुनाव समिति

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में दो रिक्त पदों पर चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) व चुनाव संचालन समिति के छह सदस्यीय उप समिति का चुनाव कराने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी. गुरुवार को पूरी चुनावी कार्यक्रम को घोषित कर टाटा वर्कर्स यूनियन, फ्यूल मैनजमेंट, एमएमडी, चेक हाउस, ट्यूब डिवीजन, कैंटीन, टीएमएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 9:00 AM
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में दो रिक्त पदों पर चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) व चुनाव संचालन समिति के छह सदस्यीय उप समिति का चुनाव कराने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी. गुरुवार को पूरी चुनावी कार्यक्रम को घोषित कर टाटा वर्कर्स यूनियन, फ्यूल मैनजमेंट, एमएमडी, चेक हाउस, ट्यूब डिवीजन, कैंटीन, टीएमएच के नोटिस बाेर्ड में लगा दी गयी है. चुनाव पर्यवेक्षक आरपी सिंह (श्रम अधीक्षक) की उपस्थिति में चुनाव पदाधिकारी और चुनाव संचालन समिति के लिए छह सदस्यीय कमेटी के लिए गुप्त मतदान से चुनाव कराया जायेगा.

टाटा स्टील कंपनी के फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुनेश्वर पांडेय और टीएमएच के कर्मचारी आनंद मुखी ने पिछले दिनों इएसएस लेने से यूनियन के दो कमेटी मेंबरों के रिक्त पदों पर नये संविधान के तहत पहली बार चुनाव होने जा रहा है. यूनियन संविधान में नयी व्यवस्था है कि चुनाव पदाधिकारी के लिए जिन्हें दावा करना है, तो उन्हें 10 कमेटी मेंबरों का समर्थन और 10 प्रस्तावक होना चाहिये. चुनाव समिति में छह सदस्य होंगे. उनके लिए कमेटी मेंबर का समर्थक और प्रस्तावक होना जरूरी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version