टाटा वर्कर्स यूनियन: रिटर्निंग ऑफिसर का चुनाव आज
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के मेडिकल और फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (एफएमडी) विभाग में हो रहे मध्यावधि चुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पदस्थापन को लेकर शनिवार को टाटा वर्कर्स यूनियन में मतदान होगा. इसके अलावा छह चुनाव पदाधिकारी का भी चुनाव होना है. इसके लिए दोनों पक्ष ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के मेडिकल और फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (एफएमडी) विभाग में हो रहे मध्यावधि चुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पदस्थापन को लेकर शनिवार को टाटा वर्कर्स यूनियन में मतदान होगा. इसके अलावा छह चुनाव पदाधिकारी का भी चुनाव होना है. इसके लिए दोनों पक्ष ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है तथा दोनों ही पक्ष इसकी तैयारियों में जुट गया है.
वोटर लिस्ट जारी, 212 करेंगे मतदान
रिटर्निंग ऑफिसर के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी है. 214 कमेटी मेंबर वाली यूनियन में 212 लोग मतदान करेंगे. दो व्यक्ति रिटायर कर चुके हैं, जिनके बदले चुनाव होने जा रहा है.
पहले कमेटी मीटिंग फिर मतदान
टाटा वर्कर्स यूनियन की शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे से पहले कमेटी मीटिंग होगी, फिर दस बजे से मतपत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद अलग-अलग समय के अंतराल में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मतदान दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा. इसके बाद मतगणना होगी फिर रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
किस टेबुल में कहां के कमेटी मेंबर करेंगे मतदान
टेबुल नंबर क्रम संख्या इन विभाग के कमेटी मेंबर
01 01 से 36 तक सभी ऑफिस बियरर, ए-एफ ब्लास्ट फर्नेस व कोकप्लांट.
02 37 से 69 सीआरएम, सीआरएम बारा, इलेक्ट्रिकल टी एंड डी, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट, इक्यूपमेंट मेंटिनेंस सर्विसेज, ईआर एंड सर्विसेज पूल, फाइनांस एंड एकाउंट्स, फायर ब्रिगेड व फ्यूल मैनेजमेंट.
03 70 से 110 जी, एच व आई ब्लास्ट फर्नेस (स्ट्रीप मिल नहीं)
एल-1, एलडी-2 एंड एससी.
04 112 से 143 एलडी-3 एंड टीएससीआर, लाइम प्लांट, एमईडी
(मैकेनिकल), मेडिकल, एसआर एंड एसपीपी,
एमएसजी (इलेक्ट्रिकल), एमएसजी (मैकेनिकल
मेंटिनेंस).
05 144 से 181 न्यू बार मिल, पिलेट प्लांट, पावर हाउस-3, पावर
हाउस-4, पावर सस्टिम, प्रोक्योरमेंट, प्रोक्योरमेंट सर्विसेज, सिक्यूरिटी.
06 182 से 212 सिंटर प्लांट, एसएमडी, टेली कम्युनिकेशन, टाउन
लैंड, ट्यूब डिवीजन, अर्बन सर्विसेज, डब्ल्यूआरएम.
सत्ता पक्ष का जारी होगा रिपोर्ट कार्ड
इस चुनाव में रोचक मुकाबला होेने जा रहा है. सत्ता पक्ष इसके जरिये रिपोर्ट कार्ड जारी होगा. सत्ता पक्ष से कर्मचारी कितने खुश हैं. उनका अब तक का कार्यकाल कितना लाभदायक साबित हुआ है, इसका रुझान इस चुनाव में दिखेगा. इस चुनाव को हैपीनेस कार्ड के रूप में देखा जा रहा है.
पीएन, रघुनाथ व भगवान गुट एकजुट : यह चुनाव भले ही छोटा हो, लेकिन इसका असर दूरगामी असर दिख सकता है. इसमें जिसकी भी जीत होगी, वह यूनियन पर हावी होगा. यही वजह है कि आररवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने भी इसमें अपनी पूरी ताकत लगा दी है वहीं विपक्ष में पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह, रघुनाथ पांडेय और भगवान सिंह सीनियर गुट ने हाथ मिला लिया है और सारे कमेटी मेंबरों के साथ संपर्क साध रहे हैं.