18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना और पैसों की कमी नहीं, गांव जागरूकता दिखाये : प्रधानमंत्री

जमशेदपुर/रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के समापन समारोह पर जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों के विशाल जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ,झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ,मुख्यमंत्री रघुवर दासभी मौजूद थे. दोपहर लगभग 2.05 मिनट पर प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट पहुंचें. मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

जमशेदपुर/रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के समापन समारोह पर जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों के विशाल जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ,झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ,मुख्यमंत्री रघुवर दासभी मौजूद थे. दोपहर लगभग 2.05 मिनट पर प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट पहुंचें. मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्यपाल द्रोपदी मुरमू ने उनका स्वागत किया. यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रधानमंत्री जमशेदपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कृषि विभाग की ओर किये गये सिंगल विंडो सिस्टम का उद्धाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री 10 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. वहीं चार राज्यों को ई-पंचायती अवार्ड प्रदान किया
प्रधानमंत्री का संबोधन
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत पंचायती राज दिवस पर सबको सुभकामनाएं देते हुएकी. उन्होने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ करता था. हमने प्रयास किया कि इसे कहीं और किया जाए. हमारा देश बहुत बड़ा है दिल्ली ही देश हैं इस भ्रम से बाहर आना चाहिए. इसलिए हमने यहां इस कार्यक्रम को यहां करने का फैसला लिया ताकि जनता के बीच में यह कार्यक्रम हो. हमने कई समारोह दिल्ली से बाहर निकलकर किया . मुझे खुशी है कि ग्रामोदय से भारत उदय का कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की धरती से कर रहे हैं . यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां से इस कार्यक्रम को करने का मौका मिला.
गांव और शहर के बीच खाई बढ़ी है
प्रधानमंत्री ने गांव के विकास पर जोर देते हुए कहा, शहर में अगर बिजली है, सड़क है तो गांव को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए. हमने बजट पर इसी का ध्यान रखा है. हमने ध्यान रखा कि गांव यह कह सके कि यह मेरा बजट है, किसान कह सके कि मेरा बजट है. हमने यही प्रयास किया. गांव तक विकास पहुंचाने की कोशिश की.
गांव के प्रतिनिधि विकास के लिए संकल्प लें
प्रधानमंत्री ने कहा, अगर गांव में शानदार सड़क है तो गांव में ऐसी सड़क तो होनी ही चाहिए की लोगों का काम चल सके. मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं कि सरकार के कई मंत्री अफसर गांव में गये. उनके साथ बैठक की. यह साफ है कि गांव को आगे बढ़ाने का संकल्प ले लिया है. कई गांव शहरों से उत्तम व्यवस्था बनाने में सफल रहे हैं. गांव के प्रतिनिधि यह फैसला करें कि पांच साल के अंदर गांव को कुछ ऐसा देकर जाऊं कि लोग याद करें कि उस प्रतिनिधि ने हमारे गांव के लिए शानदार काम किया. सबको यह संकल्प करना चाहिए कि मेरे कार्यकाल में कोई ना कोई उत्तम कार्य करके जाना है.
महिला प्रतिनिधित्व पर भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला प्रतिनिधित्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि आप मां हैं . आप पर जनता ने भरोसा किया है. अगर 40 प्रतिशत महिलाएं पंचायत में बैठी हैं. कानून ने अपना काम किया, मतदाताओं ने अपना काम किया. अब आपको फैसला लेना होगा. शौचालय और स्वच्छता के लिए आगे बढ़ना होगा. अगर एक बुढ़ी मां भी संकल्प कर लें कि मैं किसी को खुले में शौच नहीं जाने दूंगी. इसलिए मैं माताओं- बहनों से आग्रह करता हूं कि इस पर ध्यान दें.
आप फंड की चौकसी करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिड डे मिल का जिक्र करते हुए कहा कि फंड पर नजर ऱखने की जिम्मेदारी आपकी है. गांव के स्कूल में बच्चों को सही खाना मिलता है या नहीं इस पर नजर रखने की जिम्मेदारी आपकी है. बालक तो भगवान का रूप है. आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि उस बच्चों को उचित भोजन मिलता है या नहीं. मैं एक और बात भी आपसे कहना चाहता हूं क्या किसी गांव में महिलाएं जब प्रसव पीड़ा में हो तो उसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी गांव नहीं ले सकता. उसे अच्छा भोजन दे. उसका ध्यान रखे. दुख होता है जब प्रसव के दौरान किसी बहन की मौत हो जाती. क्या मेरी 40 प्रतिशत माताएं- बहनें इस पर ध्यान नहीं दे सकती. जिस लगन से आप परिवार संभालती है उसी लगन से आपको अपने गांव को संभालना है.
वक्त बदल रहा है
एक वक्त था जब गांव मे एक परिवार के पास ताकत होती थी. हर सरकारी अधिकारी उसी परिवार के घर जाता था वहीं बैठक होती थी. लेकिन अब वक्त बदल रहा है. गांव को अब फंड मिलता है. इससे आप अपनी पंचायत व्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं. अब तो पंचायत चुनाव में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. आपको अपनी ग्राम सभा को मजबूत बनाना होगा.
गांव के प्रतिनिधि के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री ने गांव के प्रतिनिधि के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा, गांव में अगर कोईबच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. गांव के प्रतिनिधि को इस पर चिंता करनी चाहिए. उस बच्चे के मां – बाप से जाकर मिलना चाहिए. उसे प्रेरित करना चाहिए. पोलियो प्लस के लिएभी प्रतिनिधि को ध्यान रखना चाहिएकि गांव का कोईभी बच्चा प्लस पोलियो से बाकि ना रहे. प्रतिनिधि के सक्रिय होने से गांव विकास करता है. सरकारी अधिकारी भी ऐसे गांव में जाना पसंद करते हैं जहां के प्रतिनिधि और गांव एक्टिव हों. निष्क्रिय पंचायत में कोई नहीं जाना चाहता.
अपना लक्ष्य तय करें गांव
क्या गांव के लोग यह तय नहीं कर सकते कि उनका अगले साल का लक्ष्य क्या है. हम अगर ऐसी योजना बनायें कि हमारा गांव सबसे अधिक हरियाली वाला गांव होगा, दहेज मुक्त गांव होगा, हमें लक्ष्य तय करना होगा. जबतक जन प्रतिनिधि और आम लोग जुड़कर काम नहीं करते तबतक गांव का विकास नहीं होगा. जबतक गांव का विकास नहीं होगा देश विकास नहीं करेगा.
आगे बढ़ रहे लोग ना रूके
प्रधानमंत्री ने सम्मानित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप रूके ना. आगे भी सोचते रहे कि क्या नया कर सकते हैं .गांव के विकास के लिए आपको काम करते रहना . प्रधानमंत्री ने बिजली के लिए अपने संकल्प को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि हमने लक्ष्य बनाया है कि गांव – गांव तक बिजली पहुंचायेंगे. सरकार लगी हुई है काम कर रही है. गांव के लोगों को इसके लिए जागरूक होना होगा. योजना और पैसों की कमी नहीं है. बस जरूरत है आपको समझने की.
मुख्यमंत्री की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की तारीफ करते हुए कहा, रघुवर जी ने किसानों के लिए सिंगल विंडो की सुविधा की यह एक सराहनीय कदम है. राज्य सरकारें उद्योगपतियों के लिए सिंगल विंडो लाती है लेकिन रघुवर सरकार ने किसानों के हित के लिए सोचा.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, हम 2017 तक झारखंड के सभी पंचायत को इंटरनेट से जोड़ेंगे, केंद्र और राज्य की योजना में तालमेल बैठायेंगे. रघुवर दास ने कहा कि जबतक गांव की अर्थव्यवस्था पर ध्यान नहीं देंगे तबतक हम विकास नहीं कर पायेगे. देश की आर्थिक व्यवस्था गांव से जुड़ी है. मुख्यमंत्री ने यहां से ग्राम उदय से भारत उदय का नारा दिया.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में गांव और पंचायत के विकास पर जोर दिया उन्होंने कहा कि गांव की योनजाएं गांव में बैठकर बनेगी दिल्ली में नहीं.

Welcome https://t.co/ZFeXRXDk4L

— Raghubar Das (@dasraghubar) April 24, 2016

पूरे देश में 21 अप्रैल से इस पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. प्रधानमंत्री इस दौरान जमशेदपुर के जेआरडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को 37 मिनट तक संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये लगभग एक हजार और झारखंड के 5000 पंचायत प्रतिनिधि हिस्सा लिया . प्रधानमंत्री इस दौरान कृषि विभाग की ओर किये गये सिंगल विंडो सिस्टम की ऑनलाइन लांचिंग भी किया . झारखंड सरकार की ओर से कृषि पर तैयार लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी .कार्यक्रम में नौ राज्यों के मंत्री व पदाधिकारी भी शामिल हुए . कार्यक्रम को लेकर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 26 बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि लोग आसानी से प्रधानमंत्री देख व सुन सकें.
नौ राज्यों के मंत्री व अधिकारी शामिल हुए
केरल : एम के मुनीर (मंत्री)
गुजरात : गौरव आर पांडेया (विकास आयुक्त)
सिक्किम : सोनम डाडूल भूटिया ( चीफ पार्लियामेंट्री सचिव व डीआर नेपाल सचिव)
आंध्र प्रदेश : चिंताकयाला अय्यना पत्रुदू ( मंत्री), के जवाहर रेड्डी
(प्रधान सचिव)
महाराष्ट्र : पंकजा गोपीनाथ मुंडे (मंत्री), वी गिरिराज (प्रधान सचिव)
मध्य प्रदेश : गोपाल भार्गव (मंत्री)
असम : रकीबुल हुसैन ( मंत्री), वीबी प्यारेलाल (अपर मुख्य सचिव)
आेड़िशा :अरूण कुमार साहू (मंत्री स्वतंत्र प्रभार)
कर्नाटक : एचके पाटिल (मंत्री), एन नगमबिका देवी (प्रधान सचिव)
ये भी रहेंगे मौजूद : केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री वीरेंद्र सिंह स्वागत भाषण देंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास का संबोधन लगभग पांच मिनट का होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री निहाल चंद, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा
झारखंड के विकास को लेकर गंभीर हैं प्रधानमंत्री मोदी
धानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विकास को लेकर गंभीर हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी यहां पर तीन बार सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आये. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. यही नहीं, झारखंड से देश में कई योजनाओं की लांचिंग की. एक बार फिर से 24 अप्रैल को जमशेदपुर से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का समापन करने जमशेदपुर आ रहे हैं. राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश की सभी पंचायतों में होगा.
दो साल में तीन बार आये, योजनाओं का किया शुभारंभ
21 अगस्त 2014 : रांची
बेड़ो में पावर ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन की शुरुआत, उत्तरी कर्णपुरा बिजली परियोजना का उदघाटन, जसीडीह तेल टर्मिनल की शिलान्यास, सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की योजना की शुरुआत, नयी इन्व्यूकेशन सुविधा का शिलान्यास.
21 जून 2015 : हजारीबाग
बरही में भारतीय कृषि अनुसंधान संयंत्र की आधारशिला रखी.
02 अक्तूबर 2015 : खूंटी
देश में सौर ऊर्जा से चलने वाले पहले जिला न्यायालय की शुरुआत
02 अक्तूबर 2015 : दुमका
मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें