35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

फॉर्म भरने को अड़े छात्रों का हंगामा

Advertisement

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने पीजी पार्ट 2 अौर यूजी पार्ट 3 के फॉर्म भरने देने की मांग पर हंगामा किया. सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की. सभी प्रिंसिपल अौर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने पीजी पार्ट 2 अौर यूजी पार्ट 3 के फॉर्म भरने देने की मांग पर हंगामा किया. सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की. सभी प्रिंसिपल अौर वीसी के खिलाफ जहां नारेबाजी करते रहे, वहीं विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल पर कई आरोप भी लगाये. यहां तक कि प्रिंसिपल को चेंबर से निकाल कर कमरे में ताला मार दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामला को शांत कराने का प्रयास किया. सभी विद्यार्थियों ने मांग की कि भले उनकी उपस्थिति अप टू मार्क नहीं है, लेकिन उन्हें फॉर्म भरने दिया जाये. हालांकि देर शाम तक इस मसले पर कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया.
विद्यार्थियों ने की तोड़फोड़. फॉर्म भरने देने की मांग कर रहे विद्यार्थियों ने कॉलेज के फीस कलेक्शन काउंटर को पहले बंद कराया. उसकी खिड़की में तोड़फोड़ करने के साथ ही काउंटर पर टीना के शेड में भी तोड़फोड़ की. विद्यार्थियों ने क्लास रूम अौर कॉरिडोर के बेंच भी तोड़ डाले.
प्रिंसिपल को चेंबर से निकाल मारा ताला. प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी मसले पर कोई रास्ता निकालने के लिए सुबह 9.30 बजे ही अपने चेंबर पहुंच गये थे. विद्यार्थी उनके चेंबर में घुसे अौर कहा कि आप हमें फॉर्म भरने दें. अगर अटेंडेंस नहीं है, तो भी कोई रास्ता निकालें. इसके बाद प्रिंसिपल ने जब नियम कानून की दुहाई दी. जिसके बाद विद्यार्थियों ने उन्हें उनके चेंबर से निकाल दिया अौर ताला मार दिया. इसके बाद वे आगे अौर विद्यार्थी पीछे-पीछे कॉलेज में घूमते रहे. छात्रों ने कहा कि आप भी हमारे साथ हमारी मांगों के लिए धरना पर बैठे, तो प्रिंसिपल भी जमीन पर बैठ गये.
पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप. हंगामे की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर थाने अौर पीसीआर की टीम पहुंची. मंजू मिंज ने पूरे मामले की जांच की. छात्रों की अोर से पुलिस की मौजूदगी में एक डिमांड ड्राफ्ट तैयार किया गया, जिस पर प्रिंसिपल ने साइन भी िकया.
स्टाफ काउंसिल की बैठक के पूर्व ही हंगामा. वीसी ने इससे पूर्व िनर्देश दिया कि वे स्टाफ काउंसिल की मीटिंग बुला कर कोई रास्ता निकालने का प्रयास करें. इसके लिए स्टाफ काउंसिल के अध्यक्ष राम प्रवेश को भी बुलाया गया था, लेकिन इससे पहले ही हंगामा शुरू हो गया.
वीसी ने मंगवायी अटेंडेंस की कॉपी. कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कई कॉलेज में कम ोउपस्थिति में भी फॉर्म भरने दिया गया है. इस पर वीसी ने कहा कि लिखित रूप से शिकायत करें, उसकी उपस्थिति की जांच होगी, क्योंकि सभी के अटेंडेंस की कॉपी उनके पास है.
छात्र संघ ने डिमांड वीसी के पास भेजा. हंगामे के बाद सभी छात्रों ने एक ोडिमांड ड्राफ्ट किया. इसमें वीसी से मांग की गयी कि वे सभी विद्यार्थियों को फॉर्म भरने देने के मामले में सहानुभूति पूर्वक फैसला करें. दलील दी गयी कि कॉलेज को अधिग्रहण पंचायत चुनाव के लिए हुआ था, इस कारण भी पढ़ाई नहीं हो सकी. कई अन्य बिंदुअों के ड्राफ्ट की कॉपी पर प्रिंसिपल डॉ रजी ने साइन किया, जिसे वीसी के पास भेजा गया.
छात्र संगठन आपस में ही भिड़े. हंगामे के दौरान कुछ छात्र अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहे थे. जिसका कुछ छात्रों ने विरोध किया. इससे पूर्व कॉन्फ्रेंस हॉल में छात्रों का गुट आपस में ही भिड़ गया.
मैं पूरी तरह छात्रों के पक्ष में हूं. मेरे हाथ में कुछ नहीं है. वीसी आदेश दे दें, मैं सभी का फॉर्म भरवा लूंगा, लेकिन बगैर उनके आदेश का कैसे किसी का फॉर्म भरा जा सकता है. किसी भी संस्थान को चलाने के लिए कोई नियम होता है, मैं उसी का पालन कर रहा हूं.
डॉ एसएस रजी, प्रिंसिपल
छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 5 फीसदी घटाया गया. इसके बाद एक महीने की क्लास करवाई गयी. कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ एडमिशन लिया अौर अब फॉर्म भरने के लिए आ रहे है, इस तरह से नहीं चलेगा. दबाव बना कर गलत करने की कोशिश की जा रही है.
डॉ आरपीपी सिंह, वीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels