पारा 42.8॰, डीबीएमएस में तीसरी तक की कक्षा सस्पेंड

जमशेदपुर : आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. हर दिन मौसम का मिजाज गर्म रह रहा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस था, यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. दोपहर में गर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 7:57 AM
जमशेदपुर : आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. हर दिन मौसम का मिजाज गर्म रह रहा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस था, यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. दोपहर में गर्म हवा भी चल रही है, जिससे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. गर्म हवा (लू) की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक सप्ताह तक मौसम की स्थिति यही रहने वाली है.
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के जूनियर सेक्शन को किया गया बंद. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को स्कूल के तीसरी क्लास तक के बच्चों को छुट्टी देने की घोषणा कर दी है. मंगलवार से अगले शुक्रवार तक ये कक्षाएं सस्पेंड रहेंगी. इसे लेकर सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने एक नोटिस भी जारी की है. इसमें लिखा गया है कि बढ़ती गरमी की वजह से फिलहाल शुक्रवार तक स्कूल को बंद किया जा रहा है, लेकिन अगर तापमान नहीं घटता है, तो छुट्टी को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभिभावकों से शनिवार, रविवार को पता कर लेने को कहा गया है.
गरमी की वजह से छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो जा रहे हैं. उन्हें उल्टी, दस्त अौर बुखार भी हो जा रहे हैं. नौनिहालों की परेशानियों को देखते हुए ही छुट्टी करने का फैसला लिया गया है. अगर तापमान में कमी नहीं आती है, तो छुट्टी बढ़ायी जायेगी. फिलहाल रविवार तक छुट्टी है.
बी चंद्रशेखर, ज्वाइंट चेयरपर्सन, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

Next Article

Exit mobile version