घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास मित्तल अपने परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपूर गये थे. 21 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ राजधानी एक्सप्रेस के ए-2 कोच से कानपूर से टाटानगर आ रहे थे. जैसे ही ट्रेन गम्हरिया पहुंची, विकास और उनके परिवार के लोग लगेज निकालने लगे. इस दौरान बगल वाले सीट पर बैठे युवकों ने भी लगेज निकालने में मदद करने लगे. उन्होंने सामान को कोच के गेट पर रखा, जहां दो युवक पहले से खड़े थे. सीट से गेट तक लगेज लाने के दौरान युवकों बैग की चेन काट कर उसमें रखे सोने का गहना वाला बैग निकाल लिया. जिसमें करीब दस लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण थे. घर जाने के बाद लोगों ने बैग की चेन कटी हुई देखी.
Advertisement
सहयात्री बन जेवर भरा बैग ले उड़े युवक
जमशेदपुर : नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के ए-2 कोच में सफर कर रहे जुबिली फ्लैट,नॉर्दर्न टाउन निवासी विकास मित्तल का करीब आठ लाख रुपये का गहना राजधानी एक्सप्रेस से उतरने के दौरान टाटानगर स्टेशन पर चोरी हो गई. घटना 21 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे की है. घटना के संबंध में विकास मित्तल […]
जमशेदपुर : नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के ए-2 कोच में सफर कर रहे जुबिली फ्लैट,नॉर्दर्न टाउन निवासी विकास मित्तल का करीब आठ लाख रुपये का गहना राजधानी एक्सप्रेस से उतरने के दौरान टाटानगर स्टेशन पर चोरी हो गई. घटना 21 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे की है. घटना के संबंध में विकास मित्तल ने रविवार को टाटानगर रेल थाना में शक के आधार पर कोच में सफर कर रहे लोगों का हुलिया बताते हुये लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
उसके बाद परिवार के लोगों ने लगेज खोला तो देखा कि सूटकेस से आभूषण का बैग गायब है. उसके बाद सभी सूटकेस को चेक किया गया. लेकिन केवल गहना वाला बैग ही गायब था. विकास मित्तल ने रेल पुलिस को लगेज उतारने वाले लोगों के हुलिया के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. विकास ने शक के आधार पर उन लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. साथ ही घटना की जानकारी रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितू को भी दी है.
इन सामानों की हुई चोरी
एक जोड़ा हीरा का चूड़ी, एक जोड़ा सोने की चूड़ी, एक जोड़ा हीरा का कानबाली, तीन सोने का चेन, एक सोने का सेट, एक कुन्दन सेट, एक जोड़ा सोना व मोती का कानबाली सहित कई अन्य आभूषण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement