प्रावि पांडुसाई के शिक्षक को शो कॉज, होगी जांच

जमशेदपुर: जिले में हाल ही में संपन्न प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. इस संबंध में जामताड़ा के एक व्यक्ति ने शिकायत की है, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री के जनसंवाद में मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से प्रश्न किया गया है. इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने नवनियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:57 AM
जमशेदपुर: जिले में हाल ही में संपन्न प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. इस संबंध में जामताड़ा के एक व्यक्ति ने शिकायत की है, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री के जनसंवाद में मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से प्रश्न किया गया है. इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक रंजीत कुमार मंडल को शोकॉज जारी करते हुए एक सप्ताह में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. डीएसइ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार मंडल जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पांडुसाई में पदस्थापित हैं.
वह जामताड़ा के जनार्दनपुर निवासी हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि श्री मंडल जामताड़ा में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. जांच के क्रम में उनका प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था. इस पर कार्रवाई करते जामताड़ा जिला प्रशासन ने श्री मंडल सेवा से हटा दिया था. उसके बाद प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के तहत उन्होंने गैर पारा कोटि में आवेदन किया था.
शिक्षक को साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया
मुख्यमंत्री के जनसंवाद में यह मसला प्रकाश में आया. उसके बाद कार्यालय में नियुक्ति की सत्यता जानने के लिए मेधा सूची समेत अन्य कागजात की जांच की गयी. प्राथमिक शिक्षक के रूप में जामताड़ा के जनार्दनपुर निवासी रंजीत कुमार मंडल की नियुक्ति हुई है. उन्हें शोकॉज करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
इंद्र भूषण सिंह, डीएसइ, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version