हज यात्रा 2016 : दूसरी बार बढ़ायी गयी तिथि, हज यात्रा की पहली किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि 30 तक

जमशेदपुर. हज यात्रा 2016 पर जानेवाले आजमीन ए हज के लिए पहली किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. आजमीन ए हज के लिए पैसा जमा कराने के मामले में बरती जा रही सुस्ती के कारण दूसरी बार तिथि बढ़ायी गयी है. इसके पूर्व 23 अप्रैल काे अंतिम तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 8:00 AM
जमशेदपुर. हज यात्रा 2016 पर जानेवाले आजमीन ए हज के लिए पहली किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. आजमीन ए हज के लिए पैसा जमा कराने के मामले में बरती जा रही सुस्ती के कारण दूसरी बार तिथि बढ़ायी गयी है. इसके पूर्व 23 अप्रैल काे अंतिम तिथि घाेषित कर पैसा लेना बंद कर दिया गया था. एक बार फिर तिथि के बढ़ाये जाने पर साकची जामा मसजिद हज कमेटी के सदस्याें द्वारा उन लाेगाें से संपर्क किया जा रहा है, जिन्हाेंने पैसे जमा नहीं कराये हैं. पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराये जाने हैं.
वेटिंग वालाें की धड़कनें तेज. पहली किश्त जमा कराये जाने की तिथि काे बढ़ाने की जानकारी मिलते ही वेटिंग लिस्ट वालाें की धड़कनें आैर तेज हाे गयी है. अब उन्हें एक सप्ताह आैर इंतजार करना हाेगा. जब तक पहली किश्त के रुपये जमा नहीं हाे जाते हैं, तब तक यह नहीं मालूम चल पायेगा कि कितने लाेगाें ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है. इसके बाद ही वेटिंग लिस्ट वालाें काे पैसा जमा करने की सूचना भेजी जायेगी.
जमशेदपुर में सबसे अधिक वेटिंग. जमशेदपुर में सबसे अधिक 208 लाेग वेटिंग में है. साकची हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने बताया कि जब तक पहली किश्त जमा नहीं हाे जाती, वेटिंग वाले यात्रियाें के बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है. जमशेदपुर से अब तक सात लाेगाें ने अपनी यात्रा स्थगित करने की सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version