कई थानों में झामुमाे नेताओं पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
जमशेदपुर: 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेआरडी आगमन के दौरान झामुमो द्वारा आंदोलन करने को लेकर अलग-अलग थानाें में मुकदमा दर्ज किया गया है. बंद कराने वाले सभी नेताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने का आरोप लगाया गया है. सोनारी थाना में थाना प्रभारी सुमन आनन के बयान […]
जमशेदपुर: 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेआरडी आगमन के दौरान झामुमो द्वारा आंदोलन करने को लेकर अलग-अलग थानाें में मुकदमा दर्ज किया गया है. बंद कराने वाले सभी नेताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने का आरोप लगाया गया है.
सोनारी थाना में थाना प्रभारी सुमन आनन के बयान पर पूर्व सांसद सुमन महतो, अजय रजक, बुधवा उरांव, शैलेंद्र महतो, मोहन कर्मकार, योगेंद्र सिंह, बाबर खान, रामदास सोरेन, हेमंत, पवन सिंह, महेंद्र मुर्मू तथा नरोत्तम दास के खिलाफ, वहीं परसुडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार चतुर्वेदी के बयान पर इंद्र कुमार महंती, प्रताप पिंगुआ, राम राय हांसदा, रवि पात्रो, मिथुन चक्रवर्ती, धीरज यादव, शंकर पात्रो तथा सागर केवट के खिलाफ और गोविंदपुर थाना में प्रभारी दयानंद कुमार के बयान पर जगता सोरेन, रजनी पाल, बायो हेम्ब्रम, उतम गोप, नारायण सोरेन, पंकज गोप, जयराम कर्मकार तथा अष्टम महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घाटशिला. बहरागोड़ा में एनएच 6 पर ट्रकों के चक्कों का हवा खोल जाम करने के मामले में विधायक कुणाल षाड़ंगी, दीपक बारी, ललित मरांडी, परेश मुंडा, सिदाम मांडी और नीलकंठ मुंडा समेत 35 समर्थकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी हुई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि विधायक कुणाल षाड़ंगी के उकसाने पर झामुमो समर्थकों ने एनएच पर खड़े ट्रकों के चक्का हवा खोला. बहरागोड़ा से पीएम के कार्यक्रम में जा रहे डेलीगेट के बसों को रोकने का प्रयास किया. थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के बयान पर बहरागोड़ा थाना में झामुमो समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.