राज्य में अलकायदा के बिछे जाल का खुलासा

जमशेदपुर: शहर में अलकायदा का नेटवर्क तैयार करने के आरोप में बिष्टुपुर थाना में दर्ज देशद्रोह के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से घाघीडीह जेल लाये गये संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और अब्दुल समी को जिला पुलिस ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों को बिष्टुपुर थाना में रखकर पूछताछ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 9:57 AM
जमशेदपुर: शहर में अलकायदा का नेटवर्क तैयार करने के आरोप में बिष्टुपुर थाना में दर्ज देशद्रोह के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से घाघीडीह जेल लाये गये संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और अब्दुल समी को जिला पुलिस ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों को बिष्टुपुर थाना में रखकर पूछताछ कर रही है.
मामले की जांच कर रही डीएसपी जसिंता केरकेट्टा बुधवार की सुबह 10 बजे दलबल के साथ घाघीडीह जेल पहुंचीं. जेल से दोनों को कैदी वैन के जरिये कड़ी सुरक्षा में बिष्टुपुर थाना लाया गया. दोनों से डीएसपी जसिंता केरकेट्टा तथा आइबी की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ में झारखंड में अलकायदा से जुड़े नेटवर्क के बारे में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. जिस जिले में अलकायदा के सदस्य हैं, उसका नाम पुलिस पता लगा चुका है.
जिला पुलिस ने उस जिले से भी संपर्क किया है. इसके अलावा शहर में अब्दुल समी द्वारा जोड़े गये सदस्यों के कुछ नाम भी सामने आये हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच केंद्रित कर पूछताछ कर रही है.
देर रात एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने भी पूछताछ की. पुलिस पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वालों के नाम व कटकी के इशारे पर अलकायदा के सदस्यों को आजादनगर से गायब दोनों युवकों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
एटीएस की टीम आ सकती है आज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करने के लिए रांची एटीएस की टीम गुरुवार को शहर आ सकती है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम भी दो-तीन दिनों में शहर आकर पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस के आने पर अलकायदा से लिंक रखने के आरोप में घाघीडीह जेल में बंद धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी के अहमद मसूद तथा ओल्ड पुरुलिया रोड के नसीम उर्फ राजू को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version