पूछताछ में कटकी ने पुलिस को बताया
जमशेदपुर : अलकायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि सीरिया में आतंकी संगठन आइएसआइएस में जमशेदपुर के जाकिरनगर का हर्षियान भी शामिल है. वह आइएसआइएस के लिए लड़ रहा है. हर्षियान का भाई जिसान साऊदी में है. दोनों पिछले आठ-नौ माह से जाकिरनगर सेगायब हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर्षियान, कटकी के संपर्क में था. जिसान से कटकी की कुछ माह पूर्व साऊदी में मुलाकात हुई थी. पुलिस कटकी के बयान के मुताबिक हर्षियान और जिसान के बारे में अधिक जानकारी जुटाने में लग गयी है. दोनों से संबंध रखनेवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. हालांकि पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि कटकी कहीं भटका तो नहींरहा है.
रांची में अलकायदा बड़ा जाल
कटकी ने एटीएस की टीम को बताया है कि वह जमशेदपुर में आकर जुगसलाई, मानगो, आजादनगर के युवकों को प्रशिक्षण देने का काम करता था. अलकायदा का सबसे बड़ा जाल रांची में बिछाया है. पुलिस को इस अातंकी संगठन से जुड़े कई युवकों के नाम मिले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है़ लेकिन उनका लिंक नहीं मिल पाया, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.