17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेल्डीह चर्च स्कूल : एनुअल प्राइज नाइट में बोलीं रुचि नरेंद्रन, जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं स्कूल

जमशेदपुर : बेल्डीह चर्च स्कूल में शुक्रवार की शाम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. बेल्डीह चर्च के पास्टर मनोज चरण ने ईश्वर की प्रार्थना की. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव अरुण सोमैया ने स्वागत भाषण में बताया कि स्कूल में बच्चों को इस तरह की […]

जमशेदपुर : बेल्डीह चर्च स्कूल में शुक्रवार की शाम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. बेल्डीह चर्च के पास्टर मनोज चरण ने ईश्वर की प्रार्थना की. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव अरुण सोमैया ने स्वागत भाषण में बताया कि स्कूल में बच्चों को इस तरह की शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है, जिससे बच्चे एक अच्छे स्टूडेंट के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बन सकें. वाइस प्रिंसिपल एसपी साहू ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा.
जिन्हें सफलता नहीं मिली वे लगायें अपनी पूरी ऊर्जा : रुचि नरेंद्रन ने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि एक छत के नीचे 3700 बच्चों को संभालना अौर अच्छी शिक्षा देना काफी अहम बात है. उन्होंने पुरस्कृत बच्चों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जिन्हें जिन बच्चों को अवार्ड नहीं मिल पाया वे मायूस ना हों. बल्कि अपना लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें.
ये हैं विजेता
पर्ल किड्डर अवार्ड सीएच जयंत 11 वीं
बेस्ट क्रिकेटर कुमार दीपक 10 वीं
बेस्ट फुटबॉलर आदित्य आर्यन 9 डी
बेस्ट वॉलीबॉलर शाहिल 12 बी
बेस्ट छात्रा जाह्नवी चौधरी 9 डी
बेस्ट नत्यांगना खुशबू 9 डी
बेस्ट एथलेटिक्स रिया सिंह 9 सी
बेस्ट हैंडबॉलर राणा परवीन 10 सी
बेस्ट छात्र नील कमल राणा 9 डी
बेस्ट गायिका एंजल शिफा 9 सी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें