13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा एवं साक्षरता विभाग. बच्चे करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना

जमशेदपुर: राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विद्यालयों में होने वाली प्रात:कालीन प्रार्थना सभा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसका उद्देश्य विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना बताया गया है. दिशा-निर्देशों के तहत प्रार्थना सभा में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है. इसमें हर दिन सर्वधर्म प्रार्थना के अलावा हिंदी […]

जमशेदपुर: राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विद्यालयों में होने वाली प्रात:कालीन प्रार्थना सभा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसका उद्देश्य विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना बताया गया है. दिशा-निर्देशों के तहत प्रार्थना सभा में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है.

इसमें हर दिन सर्वधर्म प्रार्थना के अलावा हिंदी व अंगरेजी समाचार पत्रों का वाचन, सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्नोत्तरी समेत अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है. हर गतिविधि के लिए समय भी निर्धारित किया गया है. प्रार्थना सभा लगभग 14 मिनट की होगी. जिसमें राष्ट्रगान भी शामिल होगा.

अगल-अलग हाउस व कप्तान : विभागीय निर्देश के अनुसार विद्यालयों में चल रहे प्रयास कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हाउस होंगे. इसमें ऊंचाई के अनुसार छोटे व बड़े छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा. इसके अनुसार ही वे प्रार्थना सभा में पंक्तिबद्ध होंगे. इनमें छात्र व छात्राओं की अलग-अलग पंक्ति होगी. प्रत्येक हाउस से एक-एक छात्र-छात्रा कप्तान चुने जायेंगे. उन्हीं के माध्यम से प्रार्थना सभा की गतिविधियां संचालित होंगी.
मध्याह्न भोजन से पूर्व व छुट्टी के बाद प्रेरणा गीत
इसके अलावा विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से पूर्व और छुट्टी के बाद प्रेरणा गीत गाये जायेंगे. इसमें छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-शिक्षिका, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति, विद्यालय प्रबंध समिति व ग्राम शिक्षा समिति के लोग भी उपस्थित हों, तो शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें