लूट की योजना बनाते गिरफ्तार, हथियार जब्त

जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस सर्कस मैदान के पास मंदिर के पीछे लूट की योजना बनाते एक युवक को पकड़ा है. इसी घटना में तीन अन्य आरोपी फरार हो गये. पकड़े गये युवक का नाम बनवारी लाल सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह (एग्रिको रोड नंबर 9) है. पुलिस उसके पास से एक देसी पिस्तौल तथा .315 की गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 8:34 AM
जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस सर्कस मैदान के पास मंदिर के पीछे लूट की योजना बनाते एक युवक को पकड़ा है. इसी घटना में तीन अन्य आरोपी फरार हो गये. पकड़े गये युवक का नाम बनवारी लाल सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह (एग्रिको रोड नंबर 9) है. पुलिस उसके पास से एक देसी पिस्तौल तथा .315 की गोली बरामद की है. इसकी जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी.

उन्होंने कहा कि बनवारी के फरार साथी शिरोमणनगर सतलुज अपार्टमेंट निवासी महेंद्र सिंह उर्फ विक्की सिंह, सिदगोड़ा विजय नगर के राज कुमार सैनी उर्फ बुद्धू सैनी तथा नामदा बस्ती के सरजीत सिंह उर्फ बांके सिंह की तलाश की जा रही है. इस मौके पर डीएसपी सिटी अनिमेष नैथानी व गोलमुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे.

डिमना के ट्रांसपोर्ट कर्मचारी से लूटने थे रुपये. सिटी एसपी ने बताया कि बनवारी अपने फरार साथियों के साथ बीती रात नौ बजे सर्कस मैदान के पीछे डिमना रोड ट्रांसपोर्टनगर में ट्रांसपोर्ट के एक कर्मचारी से 20 लाख रुपये लूटने की योजना बनायी थी. लूट की घटना को सभी 29 अप्रैल को अंजाम देने वाले थे. इसके लिए पिछले कुछ दिनों से उक्त ट्रांसपोर्ट कर्मचारी की रेकी भी कर चुके थे. उन्होंने बताया कि फरार महेंद्र सिंह उर्फ विक्की हावड़ा ब्रिज के समीप मां तारा रोडवेज का मालिक है और बुद्धू सैनी के बचपन का दोस्त हैं. बनवारी लाल बाकुड़ा से लूटकांड के आरोप में जेल जा चुका है. सात माह पूर्व बनवारी जेल से छुटा है. बुद्धू सैनी भी लूटकांड में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version