बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय महाधिवेशन के पहले दिन पहुंचे मुख्यमंत्री
जमशेदपुर : आंगनबाड़ी सेविकाएं आने वाली पीढ़ी को सुधारने व समाज की नींव मजबूत करने का काम करती हैं. यह कोई छोटा या आसान काम नहीं है. ये बातें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका महासंघ के 7वें राष्ट्रीय महाधिवेशन दौरान कहीं.
बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय महाधिवेशन के पहले दिन उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने की दिशा में पहल कर चुकी है.
इसकी शुरुआत 2015-16 के बजट में कर दी गई थी, जब सेविकाओं के मानदेय में 700 रुपये की वृद्धि की गई. साथ ही सहियाओं के मानदेय में 350 रुपये का इजाफा किया गया. प्रधानमंत्री ज्योति योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओ को बीमा का लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए सेविकाओं को कोई प्रीमियम नहीं भरना होता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों में आनेवाले बच्चों की परवरिश के लिए स्वच्छ वातावरण एवं सुपोषित आहार देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में अंडा अथवा फल देने की शुरुआत सरकार करने जा रही है. 2 मई से राज्य के तीन जिलों रांची, दुमका एवं पूर्वी सिंहभूम में अंडे अथवा फल दिये जायेंगे. इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय नारायण शर्मा ने कहा कि सेविकाओं को इएसआइसी और पीएफ का लाभ भी मिलना चाहिए.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, बुलुरानी सिंह सरदार के अलावा सुरेश प्रसाद सिन्हा, जयंती लाल, अनुराधा शर्मा, जयंती दुग्गल समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं पहुंची थीं.