दुकानों पर जल्द हो फैसला : बन्ना

जमशेदपुर: मंगलाहाट की दुकानों पर जिला प्रशासन जल्द सकारात्मक फैसला नहीं लेता है, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने मजदूर दिवस पर साकची गोलचक्कर पर आयोजित मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन की आम सभा को संबोधित करते हुए कहीं. यूनियन अध्यक्ष मो जावेद ने कहा कि 10 माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:41 AM
जमशेदपुर: मंगलाहाट की दुकानों पर जिला प्रशासन जल्द सकारात्मक फैसला नहीं लेता है, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने मजदूर दिवस पर साकची गोलचक्कर पर आयोजित मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन की आम सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

यूनियन अध्यक्ष मो जावेद ने कहा कि 10 माह बाद भी जिला प्रशासन टाल- मटोल का रवैया अपनाया हुआ है. रमजान के पहले जिला प्रशासन मंगलाहाट की दुकानें नहीं लगाता है तो कड़ा फैसला लिया जायेगा. सभा को उमर खान, कन्हाई समेत अन्य ने संबोधित किया. सभा में राजन सिंह, शकील अनवर, राजू, कुलदीप सिंह, भोलू, मो अलीम, पीयूष, टोनी, विजय प्रसाद, राजू, एसआर तिवारी समेत अन्य दुकानदार शामिल थे. अध्यक्षता मो जावेद ने की.

Next Article

Exit mobile version