जीडीसी कंपनी का विरोध
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में जीडीसी (ग्लोबल डिलीवरी सेंटर ) कंपनी को कार्य करने से पहले ही कमेटी मेंबरों के विरोध का सामना करना पड़ा. सोमवार की सुबह काफी संख्या में जेडीसी के कर्मचारी कार्य करने पहुंचे थे. विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. कंपनी की ओर से आइआर के सुधीर चौधरी को भी विरोध […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में जीडीसी (ग्लोबल डिलीवरी सेंटर ) कंपनी को कार्य करने से पहले ही कमेटी मेंबरों के विरोध का सामना करना पड़ा. सोमवार की सुबह काफी संख्या में जेडीसी के कर्मचारी कार्य करने पहुंचे थे. विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. कंपनी की ओर से आइआर के सुधीर चौधरी को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
अप्रैल माह में जीडीसी के कार्य शुरू किये जाने पर संबंधित डिपार्टमेंट के लोग विरोध करते थे. सोमवार को कमेटी मेंबर राकेश रौशन दुबे, शशिकांत, आकाश दुबे सहित कई लोगों ने इसका विरोध किया. मामला बिगड़ने पर जनरल ऑफिस में जीएम एचआर सुमंत सिन्हा, प्रमोद कुमार के साथ वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. यूनियन का कहना है कि जेएमसी की बैठक में कार्य की प्रणाली तय हो. इसके बाद ही कार्य शुरू हो.
संभवत: यूनियन के साथ मंगलवार को प्रबंधन इस मामले में बातचीत करेगा. कंपनी सूत्रों के अनुसार कंपनी के टाइम ऑफिस, लेबर ब्यूरो, मेटेरियल गेट, सेंट्रल स्टोर सहित जगहों पर जीडीसी के कर्मचारियों की तैनाती की जानी है. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया.