70 करोड़ की धोखाधड़ी में किरण अग्रवाल गयी जेल

जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में स्टेशन रोड निवासी किरण अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किरण अग्रवाल की जिला जज की अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. इस बीच मामले की सुनवाई कर रही सीजेएम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:43 AM

जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में स्टेशन रोड निवासी किरण अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किरण अग्रवाल की जिला जज की अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी.

इस बीच मामले की सुनवाई कर रही सीजेएम की अदालत से गिरफ्तारी वारंट निर्गत हुआ था. पुलिस किरण को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट ले गयी, जहां से जेल भेज दिया गया.

इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर जुगसलाई थाना में दिल्ली निवासी सह राम टेकरी रोड में मिल के मालिक शिव रतन के बयान पर 7 अक्तूबर 2014 को भाभी किरण अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक शिव रतन ने मिल में साझेदार के रूप में किरण अग्रवाल को रखा था. इसी दौरान िकरण अग्रवाल द्वारा बैंक से राशि चेक के माध्यम से िनकाल लिये जाने का आरोप लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version