गैरेज मालिक को गोली मारी
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा के पास मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 9 निवासी मो ताजू को अपराधियों ने बायें पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. बाइक पर सवार सैंकी यादव ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया. घायल मो ताजू को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. एमजीएम थाने में […]
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा के पास मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 9 निवासी मो ताजू को अपराधियों ने बायें पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. बाइक पर सवार सैंकी यादव ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया. घायल मो ताजू को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. एमजीएम थाने में बालीगुमा निवासी नितेश कुमार के बयान पर सैंकी यादव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घायल मो ताजू के मुताबिक उसका मुखियाडांगा निताई के पार्किंग स्थल पर गैरेज है. एक मई की रात (दस बजे) गैराज बंद कर वह घर लौट रहा था. इसी बीच उसे गोली मारी गयी. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक नितेश कुमार का सैंकी यादव के साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से शुल्क वसूली को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दहशत फैलाने के लिए गैरेज मालिक पर गोली चलायी. पुलिस के मुताबिक सैंकी यादव 27 अप्रैल को जेल से बाहर निकला है. पुलिस सैंकी यादव की जमानत के बारे में एक मई को घाघीडीह जेल से पता करने गयी थी और रात में उसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.