परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय तुरामडीह, एनटीपी बहाल रखने की मांग पर अड़े ग्रामीण

जमशेदपुर: परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय तुरामडीह में आरटीइ के तहत कोटे की 25 प्रतिशत सीट पर कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन व यूसिल द्वारा संचालित टैलेंट नेचर प्रोग्राम (टीएनपी) को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी के अधिकारी सीएस शर्मा ने आरटीइ के तहत स्कूल में कोटे की 19 सीटों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 9:13 AM
जमशेदपुर: परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय तुरामडीह में आरटीइ के तहत कोटे की 25 प्रतिशत सीट पर कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन व यूसिल द्वारा संचालित टैलेंट नेचर प्रोग्राम (टीएनपी) को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
वार्ता में कंपनी के अधिकारी सीएस शर्मा ने आरटीइ के तहत स्कूल में कोटे की 19 सीटों के लिए चयनित बच्चों की सूची प्रस्तुत की. साथ ही सूची को सार्वजनिक कर चयनित बच्चों का नामांकन आरंभ करने की बात कही. वहीं ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा बंद कर दिये गये टीएनपी योजना को बहाल रखने की मांग रखी. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह व आरटीइ सेल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह विभाग नहीं, बल्कि कंपनी से जुड़ा मसला है. बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.

इसके इंद्र भूषण सिंह व पदाधिकारियों ने श्री शर्मा से इस संबंध में कंपनी प्रबंधन को लिखने की सलाह दी गयी. वार्ता में डीएसइ श्री सिंह, एडीपीओ पंकज कुमार, आरटीइ सेल के एनपी मुखर्जी, एपीओ अखिलेश कुमार, प्रमोद जायसवाल, कंपनी के श्री शर्मा एवं ग्रामीणों की ओर से केरुआडुंगरी की मुखिया मालती बास्के, भागवत टुडू, गौसाम सांग्राम बास्के, पंचायत समिति सदस्य हराधन हेम्ब्रम, तालसा मांझी दुर्गा चरण मुर्मू, पुड़ीहासा पंचायत समिति सदस्य माया हांसदा, देवला टुडू व अन्य उपस्थित थे.

क्या है टीएनपी
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी अपने सीएसआर के तहत टीएनपी का संचालन करती थी. इसके तहत करीब 10 सीटों पर विस्थापित परिवारों के बच्चों को स्कूल में दाखिला वगैरह की सुविधा प्रदान की जाती थी, लेकिन स्कूल में आरटीइ लागू होने के बाद इसे बंद करने की घोषणा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version