जमशेदपुर : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जमशेदपुर शाखा का चुनाव निर्धारित तिथि पांच मई से आठ मई के बीच होगा. तिथि में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. विरोधी गुमराह करने के लिए गलत बयान दे रहे हैं. इसकी जानकारी मेंस एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र हांसदा तथा संगठन महामंत्री अमलेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि पांच मई को गोलमुरी पुलिस लाइन में आठ पदों पर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जमशेदपुर शाखा के 15सौ सदस्य द्वारा एसोसिएशन के प्रतिवेदन दिया गया है कि पहले जमशेदपुर शाखा का चुनाव कराया जाये, इसके बाद ही महासंघ का चुनाव हो. चुनाव के मद्देनजर मुख्य चुनाव पदाधिकारी रांची शाखा के अध्यक्ष रमेश उरांव व सहायक चुनाव पदाधिकारी जैप-6 जमशेदपुर के अध्यक्ष देवचंद्र मुंडा को नियुक्त किया गया है.
साथ ही पर्यवेक्षक के रुप में प्रदेश संगठन महामंत्री अमलेश कुमार सिंह तथा सहायक महामंत्री मनोज उरांव को नियुक्त किया गया है.
