मेडिकल व फ्यूल मैनेजमेंट में दो-दो नामांकन
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में दो सीट के लिए होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर मेडिकल व फ्यूल मैनजेमेंट डिपार्टमेंट (एफएमडी) में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दोनों ही सीट पर दो-दो लोगों ने नामांकन किया है. किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो चुनाव कराया जायेगा. चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में दो सीट के लिए होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर मेडिकल व फ्यूल मैनजेमेंट डिपार्टमेंट (एफएमडी) में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दोनों ही सीट पर दो-दो लोगों ने नामांकन किया है. किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो चुनाव कराया जायेगा.
चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह की देखरेख में चुनाव कमेटी के लोगों ने नामांकन जमा लिया. आनंद मुखी के इएसएस लेने के से खाली हुई मेडिकल सीट के लिए छोटेलाल ने जबकि सुशील मुखी भी नामांकन कर चुके हैं. इसी तरह फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से आशीष चंद्र कच्छप और दिलीप कुमार नंदन ने नामांकन किया है.
बुधवार को नामांकन की जांच की जायेगी, जिसके बाद स्क्रूटनी के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी.
मेडिकल सीट पर सुशील नया चेहरा : मेडिकल सीट से नामांकन करने वाले छोटेलाल पूर्व में कमेटी मेंबर रह चुके हैं. सुशील मुखी नया चेहरा हैं. इन्हें चुनाव लड़ने का अनुभव नहीं है.
मुनेश्वर से हार गये थे कच्छप : फ्यूल मैनेजमेंट विभाग में आशीष चंद्र कच्छप और दिलीप कुमार नंदन ने नामांकन किया है. पिछले चुनाव में आशीष चंद्र कच्छप निवर्तमान कमेटी मेंबर मुनेश्वर पांडेय से हार गये थे. वहीं, दिलीप कुमार नंदन पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
सत्ता पक्ष व विपक्ष ने किया किनारा
सिर्फ दो सीट के लिए होने वाले इस चुनाव से सत्ता पक्ष और विपक्ष ने किनारा कर लिया है. दोनों ही पक्ष किसी का खुले तौर पर समर्थन करने से बच रहे हैं. इस चुनाव का दूरगामी असर पड़ सकता है, इस कारण दोनों पक्ष खामोश है. वहीं, विपक्ष चुनाव पदाधिकारी का पद जीतने के बाद से अपने आपको कमजोर दिखाना नहीं चाहता है जबकि सत्ता पक्ष चुनाव पदाधिकारी के चुनाव से सीख लेते हुए कोई प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा करने को तैयार नहीं है.