बागबेड़ा, छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना: विरोध करने वाले नहीं आये, आज फिर होगी वार्ता
जमशेदपुर. बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना में टंकी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण शुरू करने के लिए बुधवार को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने बैठक की. सरजामदा, गिद्दीझोपड़ी के विरोध कर रहे ग्रामीणों की आपत्ति सुनने के लिए वार्ता आयोजित की गयी थी, लेकिन विरोध करने वाले ग्रामीणों में से कोई भी वार्ता में शामिल नहीं […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना में टंकी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण शुरू करने के लिए बुधवार को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने बैठक की. सरजामदा, गिद्दीझोपड़ी के विरोध कर रहे ग्रामीणों की आपत्ति सुनने के लिए वार्ता आयोजित की गयी थी, लेकिन विरोध करने वाले ग्रामीणों में से कोई भी वार्ता में शामिल नहीं हुआ.
इस कारण वार्ता एक दिन के लिए टाल दिया गया. गुरुवार को सुबह दस बजे से पुन: वार्ता होगी. एसडीओ ने कहा कि सरकारी जमीन पर योजना के कार्यान्वयन में अकारण बाधा पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
बैठक में उपस्थित थे : सीओ मनोज कुमार,पीएचइडी के एसडीओ सुशील कुमार टुडू, डीएसपी, परसुडीह थाना प्रभारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, दक्षिण सरजामदा मुखिया कुमलेन हेरेंज, पंचायत समिति सदस्य भीमचरण मार्डी, नागीबोइपायी, ग्राम प्रधान लखन मुर्मू, उतरी सरजामदा पंचायत मुखिया सुमी केराइ, ग्रामीणों में टीटू सेरेंज, गणेश मुर्मू, मिथुन चक्रवर्ती आदि.