साथ ही साथ महाप्रबंधक द्वारा इस संबंध में टॉप फोर से हुई बातों की जानकारी दी, तो मोहम्मद मोबिन खान भड़क गये. उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में कोई नयी बात नहीं है.
इसे बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अन्य मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की. बाद में डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे ने मामले में हस्तक्षेप कर मोबिन खान को शांत कराया. इस दौरान आरएफआइडी से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. सभा में श्रीलाल, एसएल दास, पीएन सिंह, आरके पांडेय, सीडीएस कृष्णनन, कमलेश कुमार सिंह, एके सिंह, आरके ठाकुर समेत तमाम कमेटी मेंबर समेत तमाम लोग मौजूद थे.