ट्रॉप लाइन ने दिलायी राहत, पारा सामान्य से 2॰ नीचे
जमशेदपुर: उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र तक वायुमंडल में ट्रॉप लाइन (हवा के निम्न दबाव की पट्टी) ने पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदल दिया है. बुधवार की शाम करीब 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश ने दिन भर की तपिश से राहत दिलायी. […]
जमशेदपुर: उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र तक वायुमंडल में ट्रॉप लाइन (हवा के निम्न दबाव की पट्टी) ने पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदल दिया है. बुधवार की शाम करीब 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश ने दिन भर की तपिश से राहत दिलायी.
बादल व नमी ने तापमान को भी प्रभावित किया है. इस दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम 39.5 दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 20.0 रहा.
आर्द्रता अधिकतम 95 व न्यूनतम 23 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार राज्य समेत आसपास के हिस्सों में वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बने रहने की संभावना है. ऐसे में अगले 24 घंटे तक शहर समेत राज्य भर में बादल छाये रहने, तेज हवा व गरज के साथ बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.0 और न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.