झारखंड और यूपी पर अलकायदा की नजर

जमशेदपुर: रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी, अब्दुल समी, अहमद मसूद और नसीम उर्फ राजू को बिष्टुपुर पुलिस ने बुधवार को वापस घाघीडीह जेल भेज दिया. डीएसपी जंसिता केरकेट्टा चारों को बुधवार की सुबह नौ बजे कैदी वैन से एमजीएम अस्पताल ले गयीं. वहां मेडिकल कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 2:12 AM
जमशेदपुर: रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी, अब्दुल समी, अहमद मसूद और नसीम उर्फ राजू को बिष्टुपुर पुलिस ने बुधवार को वापस घाघीडीह जेल भेज दिया. डीएसपी जंसिता केरकेट्टा चारों को बुधवार की सुबह नौ बजे कैदी वैन से एमजीएम अस्पताल ले गयीं. वहां मेडिकल कराने के बाद सीजेएम की अदालत में प्रस्तुत किया गया. अदालत में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद चारों को घाघीडीह जेल ले जाया गया. जेल में उन्हें स्पेशल सेल में रखा गया है.
कोर्ट पहुंचे थे समी व मसूद के परिवार वाले. समी व मसूद को कोर्ट में प्रस्तुत करने के समय दोनों के परिवार वाले बुधवार को सुबह कोर्ट पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को मिलने नहीं दिया. पेशी के दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.
25 को शहर लाया गया था कटकी और समी को. दिल्ली पुलिस कटकी और समी को ट्रांजिट रिमांड पर 25 अप्रैल की रात को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से शहर लायी थी. 26 अप्रैल को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. मामले का अनुसंधान कर रही डीएसपी जंसिता केरकेट्टा ने कोर्ट में अरजी देकर सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था. इसके अलावा राजू व अहमद मसूद को पुलिस दो मई को दो दिन की रिमांड पर बिष्टुपुर थाना ले गयी थी. चारों के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में तत्कालीन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के बयान पर 25 जनवरी 2016 को मामला दर्ज कराया गया है.
यूपी में तैयार कर रहा था नेटवर्क
झारखंड के बाद अलकायदा का बड़ा नेटवर्क अब्दुल रहमान कटकी यूपी में तैयार कर रहा था. कटकी के संपर्क में हैदराबाद समेत अन्य कई राज्यों के मौलाना संपर्क में थे. सभी के नाम की लिस्ट कटकी ने एटीएस को पूछताछ में बताया है. उसने बताया कि वह जेहाद के नाम पर युवाओं को मदरसा में कट्टरपंथ की ट्रेनिंग देता था. कटकी से आइबी, स्पेशल ब्रांच, सीआइडी ने भी पूछताछ की है. सूचना यह भी है कि कटकी को ओड़िशा पुलिस भी रिमांड पर ले जायेगी. पुलिस सुत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में अब्दुल समी समेत अन्य लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग युसूफ देता था. छोटे से लेकर एके47 चलाने तक की ट्रेनिंग दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version