एसडीओ ने इसे लेकर अपने कार्यालय में बुधवार को एलडीएम के साथ बैठक की. साथ ही एसडीओ ने इस संबंध में आइजी और एआइजी रजिस्ट्रेशन से भी बात की है. उन्होंने छोटे स्टांप के लिए चयनित एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन को समन्वय के साथ काम करने को कहा है.
Advertisement
शहर के दस बैंकों में मिलेंगे स्टांप पेपर
जमशेदपुर: शहर के दस अलग-अलग बैंकों में छोटी रकम (1, 2, 5,10,15, 20, 50, 100 रुपये) के स्टांप पेपर मिलेंगे. चिह्नित दस में से पांच अलग-अलग इलाके में स्थित बैंकों में स्टांप पेपर बिक्री तत्काल शुरू की जायेगी जिसके लिए अलग से काउंटर खोला जायेगा. इस संबंध में एक आदेश एसडीओ सूरज कुमार ने लीड […]
जमशेदपुर: शहर के दस अलग-अलग बैंकों में छोटी रकम (1, 2, 5,10,15, 20, 50, 100 रुपये) के स्टांप पेपर मिलेंगे. चिह्नित दस में से पांच अलग-अलग इलाके में स्थित बैंकों में स्टांप पेपर बिक्री तत्काल शुरू की जायेगी जिसके लिए अलग से काउंटर खोला जायेगा. इस संबंध में एक आदेश एसडीओ सूरज कुमार ने लीड बैंक मैनेजर(एलडीएम) को दिया है.
स्टांप पेपर खरीदने के लिए लगती है लंबी लाइन. एसडीओ ने पाया कि आम लोगों को छोटी रकम के स्टांप पेपर मिलने में परेशानी हो रही है. रजिस्ट्ररी कार्यालय के एक काउंटर में सुबह सात बजे से ही लाइन लग जाती थी. ‘प्रभात खबर’ ने स्टांप पेपर खरीदने में आम लोगों को हो रही दिक्कतों की खबर प्रमुखता से छापी थी. अंतत: इस पर जिला प्रशासन ने सुधि ली है.
पूर्व में व्यवस्था प्रभावी नहीं थी. पूर्व में 10 बैंकों में छोटे स्टांप उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन यह प्रभावी ढंग से नहीं चल रही थी. बैंकों में लंबी लाइन लगती थी, वहीं अधिकांश समय में स्टांप नहीं मिल पा रहा था. आम लोग रजिस्ट्ररी कार्यालय पहुंच रहे थे. यहां सिर्फ एक काउंटर था जहां दिनभर स्टांप खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement