सीसीएफ ने की वनभूमि अतिक्रमण मामले की जांच

जमशेदपुर. दलमा वन क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण की जांच करने के लिए चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ) राजीव रंजन ने जांच की. इसको लेकर मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शिकायत की थी कि बड़े पैमाने पर दलमा वन्य क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया है और वहां जमीन की बंदरबांट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 9:04 AM
जमशेदपुर. दलमा वन क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण की जांच करने के लिए चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ) राजीव रंजन ने जांच की. इसको लेकर मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शिकायत की थी कि बड़े पैमाने पर दलमा वन्य क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया है और वहां जमीन की बंदरबांट की जा रही है.

इसके बाद पूरे मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान सीसीएफ ने पाया कि काफी अतिक्रमण किया गया है, जिसको तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये. हालांकि कई जमीन उसमें से गैर मजरुआ ही निकला था, जिसका अतिक्रमण किया गया है. इसको लेकर वन विभाग को अपने वन क्षेत्र के अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने को कहा गया है.

इसके बारे में सीसीएफ राजीव रंजन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की पहल कर ली गयी है और निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने माना कि अतिक्रमण किया गया है, लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है कि क्या कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version