30 जून तक सर्विस बुक करें ऑनलाइन

जमशेदपुर: कार्मिक सचिव निधि खरे ने 30 जून तक सभी सरकारी कर्मियों को सर्विस बुक अॉनलाइन (ई सर्विस बुक) कराने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर जुलाई माह में वेतन नहीं दिये जाने का निर्देश दिया है. उक्त निर्देश उन्होंने शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान दिये. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीआरडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 8:20 AM

जमशेदपुर: कार्मिक सचिव निधि खरे ने 30 जून तक सभी सरकारी कर्मियों को सर्विस बुक अॉनलाइन (ई सर्विस बुक) कराने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर जुलाई माह में वेतन नहीं दिये जाने का निर्देश दिया है.

उक्त निर्देश उन्होंने शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान दिये. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो शामिल थे. उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम में समाहरणालय संवर्ग में 527 कर्मचारी हैं, जिसमें से 257 का सर्विस बुक अॉनलाइन हो चुका है तथा उसका सत्यापन कार्य भी हो चुका है. जिला प्रशासन के पास समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारियों का ब्योरा तो है, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस समेत अन्य विभागों का ब्योरा नहीं होने से सर्विस बुक की जानकारी नहीं मिल सकी है.

जून में पीएमइजीपी लोन का आयेगा लक्ष्य

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के लिए इस वित्तीय वर्ष से अॉन लाइन आवेदन के साथ-साथ अॉन लाइन संबंधित दस्तावेज जमा करने की तैयारी की जा रही है. नये प्रारूप की मंजूरी के बाद आवेदन के साथ-साथ संबंधित दस्तावेज जमा अॉन लाइन जमा किये जायेंगे अौर विभाग द्वारा उसे डाउन लोड कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पीएमइजीपी का वित्तीय वर्ष 2016-17 का लक्ष्य जून के प्रथम सप्ताह तक नया लक्ष्य आने की संभावना है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में 36 लोगों को लोन दिया गया जिनमें आठ महिलायें हैं. डीआइसी द्वारा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तथा निर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन दिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version