साकची: एडीएल में गड़बड़ी होगी कार्रवाई

जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी के द्वारा संचालित हिंदी मीडियम स्कूल में ड्रेस, स्वेटर, बिस्कुट समेत अन्य खरीद में गड़बड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है. इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार शाम को एडीएल सोसाइटी कार्यकारिणी कमेटी की आपातकालीन बैठक एसोसिएशन में हुई. इसमें एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह हिंदी स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 9:29 AM

जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी के द्वारा संचालित हिंदी मीडियम स्कूल में ड्रेस, स्वेटर, बिस्कुट समेत अन्य खरीद में गड़बड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है. इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार शाम को एडीएल सोसाइटी कार्यकारिणी कमेटी की आपातकालीन बैठक एसोसिएशन में हुई. इसमें एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह हिंदी स्कूल के सचिव पीएलएस राव पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय टीम गठन किया गया.

कमेटी में एसोसिएशन के अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव, एडीएलसोसाइटी इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन एनवीआर मूर्ति, ट्रस्टी टी आदिनारायण, उपाध्यक्ष वी रवि शंकर अौर एवी रमणा को शामिल किय गया है. घंटों चली आपातकालीन बैठक आरोप-प्रत्यारोप का दौर रहा. लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. अब पुन: सोमवार को जांच के लिए गठित कमेटी की बैठक होगी. इसमें मामले की जांच कर एक फैसला किया जायेगा. इससे पूर्व रविवार शाम को हुए आपातकालीन बैठक की अध्यक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष वी ईश्वर राव ने की. बैठक में एसोसिएशन के अॉफिस बेयरर अौर कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे.

स्कूल में ड्रेस समेत अन्य गड़बड़ी की एक शिकायत मिली थी, शिकायत सही या नहीं, निष्पक्ष जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

वाइ ईश्वर राव, अध्यक्ष, सह जांच कमेटी के अध्यक्ष एडीएल सोसाइटी, साकची.

स्कूल में किसी प्रकार भी प्रकार की गड़बड़ी का बर्दाश्त नहीं करूंगा, जांच में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होना चाहिए. स्कूल में हुई गड़बड़ी जांचने के लिए कमेटी गठित की गयी है. यदि गड़बड़ी रोक नहीं पाउंगा, तो कमेटी भंग कर दूंगा.

बी शंकर राव उर्फ वडू, महासचिव, एडीएल सोसाइटी

Next Article

Exit mobile version